KXIPvsRCB: मैच में बन सकते है ये 6 रिकॉर्ड, डिविलियर्स के पास इतिहास रचने का है मौका 1
Bengaluru: Kings XI Punjab players celebrate fall of a wicket during an IPL 2018 match between Kings XI Punjab and Royal Challengers Bangalore at M.Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on April 13, 2018. (Photo: IANS)

आईपीएल के 11 वें सीजन में अब कुछ ही मैच बाकी है और इसके बाद फिर एक साल का इंतजार करना पड़ेगा। कल 48 वां मुकाबला खेला जाने वाला है, जो किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच एक बार फिर इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेला जाएगा, जहाँ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 245 रन बनाये थे।

इस मैच में भी हमें कई रिकॉर्ड देखने को मिल सकते है। यह मुकाबला कल रात 8 बजे खेला जाने वाला है, तो आइये डालते है कि इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते है।

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड

3958 – किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब तक 3958 रन बनाये है और अब इन्हें 42 रन और की जरुरत है, जिसके बाद इनके 4000 रन पूरे हो जायेंगे। इन्होंने इस सीजन में 332 रन बनाये है।

KXIPvsRCB: मैच में बन सकते है ये 6 रिकॉर्ड, डिविलियर्स के पास इतिहास रचने का है मौका 2
(Photo by: Deepak Malik /SPORTZPICS for BCCI)

927 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक जिन्होंने अपने आईपीएल कैरियर में अभी तक कुल 927 रन बनाये है, जबकि अगर इस मैच में ये 73 और रन बना देते है तो इनके 1000 रन पूरे हो जायेंगे।


358 – तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अब तक इस सीजन में 358 रन बनाये है और अगर ये 42 रन और बना देते तो ये आईपीएल में किसी सीजन में चौथी बार 400 या इससे ज्यादा रन बना देंगे।

Advertisment
Advertisment

KXIPvsRCB: मैच में बन सकते है ये 6 रिकॉर्ड, डिविलियर्स के पास इतिहास रचने का है मौका 3


105 – उमेश यादव ने अभी तक आईपीएल कैरियर में 105 विकेट लिए है और अगर ये इस मैच में 1 और विकेट ले लेते है तो दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (105) को पीछे छोड़ देंगे।


106 –किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक आईपीएल में खेले गए 122 मैचों में 106 विकेट लिए है और अगर इस मैच में 3 और विकेट ले लेते है तो सुनील नरेन (109) की बराबरी कर देंगे।

KXIPvsRCB: मैच में बन सकते है ये 6 रिकॉर्ड, डिविलियर्स के पास इतिहास रचने का है मौका 4


291 – चार हजार रनों के अलावा क्रिस गेल इस मैच में अगर 9 छक्के लगा देते है तो इनके आईपीएल में 300 छक्के हो जायेंगे और ये पहले ऐसे खिलाड़ी बन जायेंगे जिन्होंने 300 छक्के लगाये हो।


इस प्रकार यह मुकाबला भी बाकी मैचों की तरह रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें कई रिकॉर्ड बन सकते है। यह मैच कल रात इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेला जाने वाला है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।