Stats: इंग्लैंड बनाम भारत के पहले मैच में 9 खिलाड़ियों के पास मील का पत्थर हासिल करने का मौका 1

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेला जाने वाला है। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ख़ास होगा और दोनों टीमे जीत की उम्मीद के साथ उतरने वाली है।

टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दौरा किया था जहाँ उन्हें 3-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी लेकिन इस बार कप्तानी का जिम्मा विराट के कन्धों पर है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड बनाम भारत के पहले टेस्ट में ये खिलाड़ी हासिल कर सकते है मील का पत्थर

3907 – भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय के लिए भी यह मैच ख़ास होगा, क्योंकि इन्हें महज 93 रनों की दरकार है. इसके बाद इनके टेस्ट क्रिकेट में 4000 टेस्ट रन पूरे हो जायेंगे और साथ ही भारत के 16 वें भारतीय खिलाड़ी जायेंगे।

Stats: इंग्लैंड बनाम भारत के पहले मैच में 9 खिलाड़ियों के पास मील का पत्थर हासिल करने का मौका 2


5960 – इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को टेस्ट प्रारूप में 6000 रन पूरे करने के लिए 40 और रन की जरूरत है। वह अगर इस मैच में 40 रनों की पारी खेल देते है तो इंग्लैंड के चौथे सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे।

Advertisment
Advertisment

98 – टेस्ट क्रिकेट में ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने अब तक 98 विकेट लिए है और इन्हें 100 विकेट पूरे करने के लिए दो और विकेट की आवश्यकता हैं।


945 – जोस बटलर ने अब तक अपने 20 टेस्ट मैचों में 945 रन बनाये है। इन्हें अपने 1 हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिए 55 और रनों की जरुरत है।

Stats: इंग्लैंड बनाम भारत के पहले मैच में 9 खिलाड़ियों के पास मील का पत्थर हासिल करने का मौका 3


393 – भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने के लिए सात और विकेट की जरूरत है जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 100 विकेट पूरे करने के लिए 10 विकेट की जरुरत है।


490 – इंग्लिस स्पिनर आदिल रशीद को प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 10 और विकेट की आवश्यकता है। रशीद ने 166 प्रथम श्रेणी मैचों में 490 विकेट लिए हैं।

Stats: इंग्लैंड बनाम भारत के पहले मैच में 9 खिलाड़ियों के पास मील का पत्थर हासिल करने का मौका 4


2976 – इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए 24 और रन की जरूरत है। इस तरह ये 300 से ज्यादा विकेट और 3000 से अधिक टेस्ट रन बनाने दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन जायेंगे।


2893 – टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपने टेस्ट कैरियर में 3000 रन पूरे करने के लिए अभी सिर्फ 107 रन की और जरुरत है। इन्हें भी इस मैच में यह मुकाम हासिल करने का पूरा मौका है।

Stats: इंग्लैंड बनाम भारत के पहले मैच में 9 खिलाड़ियों के पास मील का पत्थर हासिल करने का मौका 5


2961 – स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के तीनों प्रारूपों में 2961 रन बनाए हैं। इन्हें भारत के चौथे और दुनिया के 17वें खिलाड़ी बनने के लिए 39 और रन बनाने की जरूरत है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट और 3000 से ज्यादा रन बनाये हो।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।