रिकार्ड्स: कोटला एकदिवसीय में भारत की हार के बाद भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकार्ड 1

5 मैचो की सीरीज के दुसरे मैच में दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर मेहमान न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया हैं. भारत ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैण्ड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, जिसके बाद न्यूज़ीलैण्ड ने कप्तान विलियम्सन के शतक की मदद से 242/9 का स्कोर बनाया.

जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 236 रनों पर आल-आउट हो गई. न्यूज़ीलैण्ड ने मैच 6 रनों से जीता, जिसके बाद 5 मैचो की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: कल मैच के दौरान स्टम्प में लगी माइक में रिकॉर्ड हुई धोनी की ये हास्यास्पद बाते

संक्षिप्त स्कोर: न्यूज़ीलैण्ड- 242/9, 50 ओवरों में, (केन विलियम्सन118, टॉम लाथम 46, जसप्रीत बुमराह 2/35)

भारत: 236 आल-आउट, 49.3 ओवरों में, (केदार जाधव 41, एमएस धोनी 36, टिम साउदी 3/52)

परिणाम: न्यूज़ीलैण्ड 6 रनों से जीता

दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेले गए दुसरे एकदिवसीय मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नज़र:-

Advertisment
Advertisment

1) मैच में न्यूज़ीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल शून्य पर आउट हुए. यह तीसरा मौका है जब गुप्टिल एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर भारत के विरुद्ध शून्य पर आउट हुए हैं. भारत के विरुद्ध एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

साथ ही, सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर सबसे ज्यादा शून्य (10) आउट होने वाले न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाजों में गुप्टिल चौथे नंबर पर आ गए हैं.

2) मैच में न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान ने शानदार शतक लगते हुए 118 रन बनायें. किसी भी न्यूज़ीलैण्ड कप्तान द्वारा भारत में लगाया गया यह तीसरा शतक हैं. इससे पहले वर्ष 1975 में ग्लेंन टर्नर (नाबाद 114) और केन रदरफोर्ड (108) ने वर्ष 1994 में शतक लगाया था.

यह भी पढ़े: धोनी ने दिया बड़ा बयान, युवराज की भारतीय टीम वापसी हुई मुश्किल

विलियम्सन द्वारा बनाए गए 118 रन भारतीय सरजमी पर किसी भी न्यूज़ीलैण्ड बल्लेबाज़ बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

3) न्यूज़ीलैण्ड में मैच पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 242/9 का स्कोर बनाया. दिल्ली के मैदान पर भारत के विरुद्ध पहली पारी में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर हैं.

5) मैच में 39 रनों की पारी के दौरान कप्तान धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोडा. कप्तान के तौर पर धोनी ने बॉर्डर (11,062) के रनों का रिकॉर्ड तोड़ा. धोनी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 11,067 रन बना चुके हैं.

6) न्यूज़ीलैण्ड ने मैच 6 रनों जीता. भारत के विरुद्ध भारतीय सरजमी पर न्यूज़ीलैण्ड की यह छठी जीत हैं. आखिरी बार न्यूज़ीलैण्ड टीम 6 नवंबर 2003 में कटक के मैदान पर भारत को हराया था.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कुछ प्रसिद्ध बयान और उनका असली अर्थ
7) भारत मैच 6 रनों से हरा. एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की यह 400वीं हार हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में 400 मैच हारने वाली भारत पहली टीम हैं.

8) दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर बतौर कप्तान धोनी कल पहला मैच हारे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.