रिकॉर्ड: तीसरे टेस्ट के दुसरे दिन कोहली-रहाणे की जोड़ी ने बनाए कई बड़े रिकार्ड्स 1

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट के दुसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बोर्ड पर विशाल टोटल खड़ा किया. भारत पहले दिन के स्कोर 267/3 से खेलना शुरू किया और 557/5d का स्कोर बनाकर पारी घोषित किया.

जिसके जवाब में न्यूज़ीलैण्ड ने दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक तक बिना कोई विकेट खोए 28 रन बना लिया हैं. न्यूज़ीलैण्ड भारत के पहली पारी के स्कोर से 529 रन अब भी पीछे हैं.

Advertisment
Advertisment

संक्षिप्त स्कोर: भारत 557/5decl. (विराट कोहली 211, अजिंक्य रहाणे 188, ट्रेंट बोल्ट 2/113)

न्यूज़ीलैण्ड 28/0 (मार्टिन गुप्टिल 17 नाबाद, टॉम लाथम 6 नाबाद)

तीसरे टेस्ट के दुसरे दिन बने रिकार्ड्स पर के नज़र:-

1) (i) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 211 रन बनाएं. किसी भी कप्तान द्वारा न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध यह दूसरा सबसे बड़ा व्यतिगत स्कोर हैं. बतौर कप्तान न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध सर्वाधिक व्यतिगत स्कोर बनाने के स्कोर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, सचिन ने वर्ष 1999 में अहमदाबाद के स्कोर पर 217 की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: इंदौर टेस्ट : कोहली, रहाणे की बदौलत भारत बेहद मजबूत स्थित में

(ii) विराट कोहली के 211 रन किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं. इससे पहले सचिन ने न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध अहमदाबाद के मैदान पर 217 रन बनाये थे, जबकि सर्वाधिक व्यतिगत स्कोर का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम हैं, धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चेन्नई के मैदान पर 224 रन बनाये थे.

(iii) विराट कोहली के 211 रन न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया छठा सबसे बड़ा स्कोर हैं.

(iv) विराट कोहली 2 दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं, इससे आलावा एक कैलेंडर वर्ष में 2 दोहरे शतक लगाने वाले कोहली पहले एशियन कप्तान भी बन गए हैं.

यह भी पढ़े: अश्विन द्वारा खुद का रिकॉर्ड तोड़े जाने से भड़के हरभजन सिंह दिया अश्विन पर विवादस्प्रद बयान

2) भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 365 रनों की साझेदारी बनाई. यह साझेदारी भारतीय टेस्ट इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी जबकि न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हैं. न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज़ विनु मांकड़ और पंकज रॉय के नाम हैं. रॉय और मांकड़ ने वर्ष 1956 में चेन्नई के मैदान पर 413 रनों की साझेदारी बनायीं थी.

3) भारतीय पारी के दौरान उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार 188 रनों की पारी खेली. रहाणे की यह पारी 5वे नंबर या उससे निचे पर खेलते हुए किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गयी 5वी सबसे बड़ी पारी हैं.

4) न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजो ने (ट्रेंट बोल्ट 2/113, मैट हेनरी 0/127, जीतन पटेल 2/120, और मिचेल सैंटनर 1/137) ने भारतीय पारी के दौरान 100 से अधिक रन लुटाये. यह पहला मौका है जब भारत के विरुद्ध न्यूज़ीलैण्ड के 4  गेंदबाजो ने 100 से अधिक रन दिए हैं.

यह भी पढ़े: रवी अश्विन ने आज बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, कोहली, रहाणे, पुजारा सभी भारतीय बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

इससे आलावा यह 8वाँ मौका हैं, जब न्यूज़ीलैण्ड 4 या उससे अधिक गेंदबाजो ने 100 से अधिक रन दिए हैं. केवल एक बार न्यूज़ीलैण्ड 4 से अधिक गेंदबाजो ने 100 से अधिक रन दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वर्ष 1996 में  ब्रिसबेन के मैदान पर न्यूज़ीलैण्ड के पांच गेंदबाजो ने 100 से अधिक रन दिए थे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.