आँकड़े विश्लेषण: 2015 विश्वकप के बाद नंबर 4 पर आंकड़ो के आधार पर ये खिलाड़ी है सबसे बेहतर विकल्प 1

भारतीय टीम का नंबर-4 का खिलाड़ी पिछले काफी समय से फ्लॉप चल रहा है. पिछले दो साल से भारतीय टीम अपनी इस परेशानी से जूझ रही है. भारतीय टीम नंबर-4 की इस पोजीशन में कई खिलाड़ियों को अजमा चुकी हैं, लेकिन सभी खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं.

एमएस धोनी सहित, मनीष पांडे, सुरेश रैना, केएल राहुल, केदार जाधव, अम्बाती रायडू, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को नंबर-4 की इस पोजीशन में अजमाया जा चुका हैं, लेकिन अबतक इन खिलाड़ियों में से कोई भी खिलाड़ी अपने को अच्छी तरह से नंबर-4 पर साबित नहीं कर पाया है.

Advertisment
Advertisment

विश्व कप 2019 के लिहाज से भारत के लिए नंबर-4 का खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण हैं. फिलहाल नंबर-4 की रेस में अम्बाती रायडू अन्य खिलाड़ियों से थोड़ा आगे दिख रहे हैं.

विश्व कप 2015 के बाद से नंबर-4 पर धोनी के सबसे ज्यादा रन, लेकिन रायडू का औसत सबसे अच्छा 

आँकड़े विश्लेषण: 2015 विश्वकप के बाद नंबर 4 पर आंकड़ो के आधार पर ये खिलाड़ी है सबसे बेहतर विकल्प 2

साल 2015 से नंबर-4 की पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी ने बनाये हुए हैं. एमएस धोनी ने विश्व कप 2015 के बाद से नंबर-4 की पोजीशन पर कुल 12 पारियां खेली है. जिसमे उन्होंने 40.72 की औसत से 448 रन बनाये हुए हैं.  धोनी के बाद अम्बाती रायडू का नंबर आता है. जिनके नाम 11 पारियों में 431 रन है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें विश्व कप 2015 के बाद से नंबर-4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची :

आँकड़े विश्लेषण: 2015 विश्वकप के बाद नंबर 4 पर आंकड़ो के आधार पर ये खिलाड़ी है सबसे बेहतर विकल्प 3

यहाँ देखें विश्व कप 2015 के बाद से नंबर-4 पर सबसे अच्छा औसत रखने वाले खिलाड़ियों की सूची :

आँकड़े विश्लेषण: 2015 विश्वकप के बाद नंबर 4 पर आंकड़ो के आधार पर ये खिलाड़ी है सबसे बेहतर विकल्प 4

भले ही एमएस धोनी के रन ज्यादा हो, लेकिन 2015 विश्व कप के बाद से अम्बाती रायडू का औसत नंबर-4 पर खेलते हुए सबसे अच्छा है. अम्बाती रायडू का नंबर-4 पर खेलते हुए 53.87 का औसत है.

आँकड़े विश्लेषण: 2015 विश्वकप के बाद नंबर 4 पर आंकड़ो के आधार पर ये खिलाड़ी है सबसे बेहतर विकल्प 5

यहाँ देखें नंबर-4 पर सभी टीमों के बल्लेबाज द्वारा बनाये गए रन : 

आँकड़े विश्लेषण: 2015 विश्वकप के बाद नंबर 4 पर आंकड़ो के आधार पर ये खिलाड़ी है सबसे बेहतर विकल्प 6

नंबर-4 की पोजीशन पर अगर टीम की बात करें, तो सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बनाये हैं. न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने 70 पारियों में कुल 3359 रन नंबर-4 की पोजीशन पर बनाये है.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का ही औसत नंबर-4 की पोजीशन पर सबसे अच्छा भी रहा है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का औसत नंबर-4 की पोजीशन पर 59.98 का रहा है.

वहीं भारत की टीम ने नंबर-4 की पोजीशन पर विश्व कप के बाद से 2355 रन बनाये हुए है. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों का औसत 39.25 का रहा है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों के सामने भारतीय टीम इस नंबर पर कमजोर साबित हो रही है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने नंबर-4 पर सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 11-11 खिलाड़ी अजमाए है.

आँकड़े विश्लेषण: 2015 विश्वकप के बाद नंबर 4 पर आंकड़ो के आधार पर ये खिलाड़ी है सबसे बेहतर विकल्प 7

यहाँ देखें विश्व कप 2015 के बाद से नंबर-4 पर टीम का औसत :

आँकड़े विश्लेषण: 2015 विश्वकप के बाद नंबर 4 पर आंकड़ो के आधार पर ये खिलाड़ी है सबसे बेहतर विकल्प 8

आँकड़े विश्लेषण: 2015 विश्वकप के बाद नंबर 4 पर आंकड़ो के आधार पर ये खिलाड़ी है सबसे बेहतर विकल्प 9

 

 

नोट : यह आंकड़े विश्व कप 2015 के बाद से 3 फरवरी 2019 तक के लिए गए है. यह आंकड़े sportswiki english के लेखक संदीपन घोस द्वारा प्राप्त कराये गए हैं.

 

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul