आज के दौर में क्रिकेट के खेल में स्ट्राइक रेट एक बल्लेबाज के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आईपीएल की दुनिया में ट्वेंटी 20 क्रिकेट की उन्नति के कारण एक बल्लेबाज की क्षमताओं के बारे में जानने के लिहाज़ से स्ट्राइक रेट पर नज़र रखना आजकल ये एक परंपरा बन गई है.लेकिन फिर भी टी -20 क्रिकेट के जन्म से पहले भी दुनिया ने एकदिवसीय मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजों को देखा है. हमने शाहिद अफरीदी, सनत जयसूर्या , एडम गिलक्रिस्ट, मेथेउ हेडन , वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाजों को देखा है जोकि गेंदबाज़ो के लिए घातक साबित होते थे.

जब भी वे बल्लेबाज़ी करने उतारते थे तो हर कोई वह नज़ारा देखने के लिए उत्साहित हो जाता था. लोग उन्हें उनके अलग अंदाज़ व् उग्र बल्लेबाज़ी के लिए चाहते थे.

Advertisment
Advertisment

शीर्ष 10 बल्लेबाजों पर एक नज़र जिन्हे एकदिवसीय मैचों में न्यूनतम 500 गेंदों का सामना करना पड़ा और जिनकी उच्चतम बल्लेबाजी औसत रही –

खिलाड़ी

मैच

स्ट्राइकरेट

Advertisment
Advertisment

उच्चतम

आंद्रे रसेल

50

129.49

92*

ग्लेन मैक्सवेल

49

126.69

102

ल्यूक रोंची

54

123.92

170*

सी एंडरसन

35

123.38

131*

LOB कंन

26

117.06

52

शाहिद अफरीदी

398

117.00

124

जे बटलर

59

114.74

129

यूसुफ़ पठान

57

113.60

123*

फॉल्कनर

44

113.37

116

टी परेरा

104

112.15

80

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...