STATS: भारतीय टीम ने तो दर्ज की ऐतिहासिक जीत लेकिन विराट कोहली ने की दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी 1
Indian cricket team captain Virat Kohli (R) and teammates leave the pitch after the fourth day of the first Test match between Sri Lanka and India at Galle International Cricket Stadium in Galle on July 29, 2017. Virat Kohli's India thrashed Sri Lanka by 304 runs inside four days on July 28 to claim the first Test in their three-match series. / AFP PHOTO / ISHARA S. KODIKARA (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल के मैदान पर खेला गया था. जहाँ मेहमान भारतीय टीम ने 304 रनों के अंतर से श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया.   दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि इस अभिनेत्री के जबरा फैन है गौतम गंभीर

कैसा रहा मैच का हाल 

Advertisment
Advertisment
STATS: भारतीय टीम ने तो दर्ज की ऐतिहासिक जीत लेकिन विराट कोहली ने की दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी 2
(Photo credit should /Getty Images)

मैच की शुरुआत भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतने के साथ हुई थी और टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 600 रनों का स्कोर बनाया. श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में कोई बड़ा चमत्कार नहीं दिखा सकी और मात्र 291 रनों पर सिमट गयी. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 309 रनों की बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में भी शानदार खेल दिखाया.

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 240/3 का स्कोर बनाया और अपनी पारी घोषित की. टीम इंडिया ने मैच में कुल 549 रनों की बढ़त हासिल की और मेजबान टीम के सामने 550 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. श्रीलंका की टीम 550 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में मात्र 245 रन ही बना सकी और यह पहला टेस्ट 304 रनों के बड़े अंतर से हार गयी.   पहले धोनी-युवराज और अब इस खिलाड़ी के प्यार में पड़ी दीपिका पादुकोण, रणवीर को दे रही है धोखा!

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच में बने रिकार्ड्स पर: 

STATS: भारतीय टीम ने तो दर्ज की ऐतिहासिक जीत लेकिन विराट कोहली ने की दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी 3

Advertisment
Advertisment

1} भारतीय टीम ने यह टेस्ट मैच 304 रनों के बड़े अंतर से जीता. विदेशी सरजमी पर देश की यह सबसे बड़ी जीत रही, जबकि श्रीलंका की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ी हार रही.

2} श्रीलंका को 304 रनों से हराने के साथ ही भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ओवर ऑल यह चौथी सबसे बड़ी जीत रही.  तृषा कृष्णन के अलावा इन 2 बॉलीवुड अभिनेत्रियों को सुनसान आईलैंड पर डेट पर ले जाना चाहते है रविचन्द्र अश्विन

3} इस मैच में आर अश्विन ने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ दिमुथा करुणारत्ने को 97 रनों के स्कोरर आउट किया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका रहा, जब अश्विन ने किसी खिलाड़ी को नर्वस 90 में आउट किया हो.

STATS: भारतीय टीम ने तो दर्ज की ऐतिहासिक जीत लेकिन विराट कोहली ने की दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी 4
(Photo credit should /Getty Images)

4} विदेशी सरजमी पर विराट कोहली की बतौर कप्तान यह पांचवी जीत रही. इसी जीत के साथ विराट कोहली विदेशी सरजमी पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने.

5} विराट कोहली का बतौर टेस्ट कप्तान यह 27वां टेस्ट मैच था और अपने 27वें टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 17 जीत दर्ज की. अपने पहले 27 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले विराट कोहली दुनिया के चौथे कप्तान बने. अनुष्का शर्मा के बाद अब यह बॉलीवुड अभिनेत्री दे बैठी विराट कोहली को अपना दिल, कहा कुछ ऐसा नहीं आयेगा अनुष्का को पसंद

6} विराट कोहली ने मैच के दौरान अपना 17वां टेस्ट शतक पूरा किया. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का दूसरा और गॉल के मैदान पर भी यह दूसरा ही शतक रहा.

STATS: भारतीय टीम ने तो दर्ज की ऐतिहासिक जीत लेकिन विराट कोहली ने की दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी 5
(Photo credit should : Getty Images)

7} अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ रन बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ बने.

8} बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली का यह 10वां शतक रहा. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली सुनील गावस्कर {11} के बाद दूसरे खिलाड़ी बने. इस मामले में विराट कोहली मों. अजहरूदीन {9} को पीछे छोड़ा.    अनुष्का शर्मा से पहले इन दो हॉट बॉलीवुड अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली

9} श्रीलंका की सरजमी पर बतौर विदेशी कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बने. विराट कोहली से पहले स्टीफ़न फ्लेमिंग और सचिन तेंदुलकर भी दो दो शतक लगा चुके हैं.

STATS: भारतीय टीम ने तो दर्ज की ऐतिहासिक जीत लेकिन विराट कोहली ने की दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी 6
(Photo by : Getty Images)

10} विराट कोहली सबसे कम पारियों में बतौर टेस्ट कप्तान 10 शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवे और देश के पहले खिलाड़ी बने. विराट कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 44 कप्तानी पारी में हासिल की.

11} अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने एक साथ खेलते हुए 2000 रन पूरे किये. यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह देश की 14वीं जोड़ी रही.   विडियो: उनादकट की शानदार गेंदबाज़ी को देख सरेआम स्टेडियम में ये क्या करने लगी रहाणे और मनोज तिवारी की पत्नी

12} रिद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए एक विकेटकीपर के तौर पर अपने 50 कैच पूरे किये. यह रिकॉर्ड बनाने वाले रिद्धिमान साहा देह के सातवें विकेटकीपर खिलाड़ी बने.

13} विराट कोहली ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा लगाये गये सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, विराट कोहली से पहले यह रिकॉर्ड भारत के सबसे सफल कप्तान सौरव गांगुली के नाम था, गांगुली ने भारत के लिए कप्तान के तौर पर 16 शतक लगाये है.

Player Mat Inns Runs HS Ave 100s 50s
V Kohli 61 75 4133 235 63.6 16 12
SC Ganguly 195 217 7643 144 38.4 16 43
SR Tendulkar 98 113 4508 217 42.9 13 19
M Azharuddin 221 230 8095 192 40.9 13 46
SM Gavaskar 84 105 4151 205 43.7 11 19
MS Dhoni 331 329 11199 224 47.1 11 71
STATS: भारतीय टीम ने तो दर्ज की ऐतिहासिक जीत लेकिन विराट कोहली ने की दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी 7
(Photo credit should /Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.