STATS: सिर्फ 11.5 ओवर के खेल में लोकेश राहुल और विराट कोहली के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकार्ड्स 1

भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आगाज हो गया हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जा रहा हैं. जहाँ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत पूरे चार घंटे की देरी के साथ हुई और मेहमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मैच में देरी का एक बड़ा कारण बारिश के कारण खराब आउट फिल्ड रही.

कैसा रहा मैच का हाल 

Advertisment
Advertisment

STATS: सिर्फ 11.5 ओवर के खेल में लोकेश राहुल और विराट कोहली के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकार्ड्स 2

बारिश के कारण देर से शुरू मैच के पहले दिन के खेल में सिर्फ 11.5 ओवर का खेल ही हो सका. मगर इस 12 ओवर के खेल में पूरी तरह से मेहमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का दबदबा देखने को मिला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 17 रन का रहा.

आइए डालते हैं, एक नजर पहले दिन के खेल में बने कुछ अहम रिकार्ड्स पर :-

1 . भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल मैच की पहली गेंद पर चलते बने. टेस्ट क्रिकेट में किसी सीरीज की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले वह देश के दूसरे और विश्व के सातवे बल्लेबाज रहे. लोकेश राहुल से पहले वसीम जाफर बांग्लादेश के विरुद्ध साल 2007 में मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

STATS: सिर्फ 11.5 ओवर के खेल में लोकेश राहुल और विराट कोहली के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकार्ड्स 3

2 . लोकेश राहुल इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गये. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि पिछली सात पारियों में यह पहला मौका रहा, जब के एल राहुल 0 के स्कोर पर आउट हो गये हो.

3 . लोकेश राहुल किसी टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले देश के छठे सलामी बल्लेबाज रहे. लोकेश राहुल से पहले सुनील गावस्कर {1974, 1983 और 1987}, सुधीर नाइक {1974}, डब्लू वी रमन {1990}, एसएस दास {2002} और वसीम जाफर {2007} मैच की पहली ही गेंद पर आउट चुके हैं.

4 . साल 2001 के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब भारत में किसी टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में मेहमान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हो. इस मैच में दिनेश चंडीमल ने ऐसा किया. साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ने ऐसा किया था और ऑस्ट्रेलिया की टीम वह मैच 10 विकेट से जीतने में सफल रही थी.

STATS: सिर्फ 11.5 ओवर के खेल में लोकेश राहुल और विराट कोहली के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकार्ड्स 4

5 . पहली पारी के खेल में भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही चलते बने. इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह पांचवा ऐसा मौका रहा, जब कप्तान कोहली शून्य पर आउट हुए हो. बतौर कप्तान के कलैंडर इयर में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले विराट कोहली, कपिल देव {5} के बाद दूसरे कप्तान रहे.

6 . विराट कोहली कुल छठी बार टेस्ट क्रिकेट में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.