STATS: एकमात्र टी ट्वेंटी मैच में विराट कोहली के बल्ले से हुई रनों रिकार्ड्स की बारिश, बने पूरे 19 रिकार्ड्स 1

आज बुधवार, 6 सितम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र टी ट्वेंटी मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा, स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

श्रीलंका ने की रनों की बारिश 

Advertisment
Advertisment

STATS: एकमात्र टी ट्वेंटी मैच में विराट कोहली के बल्ले से हुई रनों रिकार्ड्स की बारिश, बने पूरे 19 रिकार्ड्स 2

श्रीलंका की टीम ने फ्लोए खेलते हुए अपने 20 ओवर के खेल में 170/7 का स्कोर बनाया और भारतीय टीम के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा. शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया के लिए यह लक्ष्य आसान साबित हुआ और टीम ने चार गेंद रहते ही मैच जीत लिया.

भारतीय टीम यह मैच सात विकेट से जीतने में कामयाब हुई. इसी के साथ टीम इंडिया का श्रीलंकाई दौरा भी समाप्त हो गया.

आइये डालते हैं, एक नजर मैच में बने महत्वपूर्ण रिकार्ड्स पर-

Advertisment
Advertisment

1 . बतौर मुख्य कोच रवि शास्त्री का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी मुकाबला रहा.

STATS: एकमात्र टी ट्वेंटी मैच में विराट कोहली के बल्ले से हुई रनों रिकार्ड्स की बारिश, बने पूरे 19 रिकार्ड्स 3

2 . भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह 50वां अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी मुकाबला रहा. टीम इंडिया के लिए 50 अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी मैच खेलने वाले विराट कोहली पांचवें खिलाड़ी रहे.

3 . विदेशो सरजमी पर महेंद्र सिंह धोनी बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. धोनी ने एंजलो मैथ्यूज को  विदेश में अपना 476वां शिकार बनाया. इसी के साथ धोनी ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर {475} को पीछे छोड़ा.

4 . इस मैच में दिलशान मुनावीरा ने अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में अपना पहला अर्द्धशतक बनाया. मुनावीरा ने शानदार {53} रनों की पारी खेली. इससे पहले उनका सबसे बढ़िया स्कोर 44 का था.

5 . इस मैच में यजुवेंद्र चहल ने तीन विकेट हासिल किये और इसी के साथ देश के लिए अपने पहले सात टी 20 मैचों में यजुवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेटने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये. यजुवेंद्र अभी तक {14} विकेट ले चुके हैं. इस मामले में उन्होंने अशोक डिंडा {13} को पीछे छोड़ा.

6 . विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15,000 रन पूरे कर लिए. यह रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली देश के सातवें खिलाड़ी और दुनिया के 33वें खिलाड़ी रहे. यह उपलब्धि विराट ने अपनी {333}वीं पारी में हासिल की.

STATS: एकमात्र टी ट्वेंटी मैच में विराट कोहली के बल्ले से हुई रनों रिकार्ड्स की बारिश, बने पूरे 19 रिकार्ड्स 4

7 . विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 15,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने गये. विराट ने यह उपलब्धि अपनी {333}वीं पारी में हासिल की और इस मामले में उन्होंने हाशिम अमला {336} को पीछे छोड़ा.

8 . विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हर एक प्रारूप में 50 से ज्यादा की औसत के साथ 15,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.

9 . श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह लगातार चौथा टी ट्वेंटी अर्द्धशतक रहा.

10 . अपने 50वें टी ट्वेंटी मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले विराट कोहली भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने.

11 . विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान बने, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हर एक प्रारूप में अर्द्धशतक जमाया हो.

12 . विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. विराट कोहली 1830 रन बना चुके हैं. इस मैच में कोहली ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल {1806} को पीछे छोड़ा.

STATS: एकमात्र टी ट्वेंटी मैच में विराट कोहली के बल्ले से हुई रनों रिकार्ड्स की बारिश, बने पूरे 19 रिकार्ड्स 5

13 . अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में लक्ष्य का पीछे करते हुए विराट कोहली के एक हजार रन पूरे. ब्रेंडन मैकुलम {1006} के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने.

14 . विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. विराट कोहली {1015}.

15 . इस मैच में विराट कोहली ने 82 रनों की अद्दभुत पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ यह विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर रहा.

16 . विराट कोहली 82 टी ट्वेंटी क्रिकेट में किसी भी कप्तान का लक्ष्य का पीछा करते हुए यह तीसरा सबसे बढ़िया स्कोर रहा.

17 . भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे का अंत 9-0 के साथ किया. टीम इंडिया इसी के साथ पहली ऐसी टीम बनी, जिसने किसी टीम को उन्ही के घर पर 9-0 से हराया हो.

STATS: एकमात्र टी ट्वेंटी मैच में विराट कोहली के बल्ले से हुई रनों रिकार्ड्स की बारिश, बने पूरे 19 रिकार्ड्स 6

18 . मनीष पांडे और विराट कोहली के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी साझेदारी रही. इस मामले में दोनों की जोड़ी ने धोनी और के एल राहुल के {109} रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

19 . मनीष पांडेय ने इस मैच में नाबाद 51 रनों की पारी खेली. टी ट्वेंटी क्रिकेट में देश के लिए खेलते हुए मनीष का यह पहला अर्द्धशतक रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.