INDvsAFG: STATS: टाई हुए मैच में बने कुल 5 रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी के नाम जुड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1

भारत और अफगानिस्तान आज एशिया कप में एक दूसरे के सामने हुए. अफगानिस्‍तान के कप्‍तान असगर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज़ी का फैसला किया. जबकि आज टीम इंडिया की कप्‍तानी धोनी ने की. भारतीय टीम में आज पांच बदलाव हुए . रोहित शर्मा, धवन, भुवी, बुमराह और चहल की जगह मनीष पांडे, केएल राहुल, सिद्धार्थ कौल, दीपक चाहर और खलील अहमद को जगह मिली है. चाहर ने आज डेब्‍यू किया.

शहजाद ने खेली विस्फोटक पारी 

Advertisment
Advertisment

INDvsAFG: STATS: टाई हुए मैच में बने कुल 5 रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी के नाम जुड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड 2

ओपनर मोहम्‍मद शहजाद के तूफानी शतक (124 रन, 116 गेंद, 11 चौके और सात छक्‍के) और मोहम्‍मद नबी के अर्धशतक(64 रन, 56 गेंद, तीन चौके और चार छक्‍के) की बदौलत अफगानिस्‍तान की टीम आज यहां एशिया कप 2018 के सुपर 4 मुकाबले में भारत के खिलाफ 50 ओवर में 8  विकेट पर 252 रन बनाने में सफल हो गई.

बल्लेबाजों ने दिखाया दम 

INDvsAFG: STATS: टाई हुए मैच में बने कुल 5 रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी के नाम जुड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्‍तान के 252 रन के जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत केएल राहुल और अंबाती रायुडू की जोड़ी ने शानदार अंदाज में की.इस दौरान दोनों ने शतकीय साझेदारी की. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की. उनके आउट होने के बाद धोनी और कार्तिक ने टीम को संभाला और स्कोर को आगे बढाया.

इस दौरान धोनी जल्दी आउट हो गए. वहीं मनीष पाण्डेय भी आज भी मिले मौका का फायदा नही उठा सके और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद केदार और कार्तिक ने टीम को संभाला. इस दौरान कार्तिक और जाधव एक के बाद एक आउट हो गए.ये मैच टाई रहा.

जानिए आज कौन-कौन से रिकॉर्ड बने:

  • मोहम्मद शहजाद ने आज अपने करियर में 5वां शतक लगाया.
  • महेंद्र सिंह धोनी ने आज 200वें वन डे मैच में कप्तानी की है. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय है.
  • शहजाद ने आज 124 रन की पारी खेली. ये अफगानिस्तान की तरफ से किसी भी खिलाड़ी की तीसरी सबसे बड़ी पारी है.
  • आज के मैच में इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स के पांच खिलाड़ी टीम का हिस्सा है.
  • भारत और अफगानिस्तान के बीच ये पहली बार कोई मैच टाई रहा है.