आईपीएल 2019, DCvsKKR: मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड, आंद्रे रसेल के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका 1

आईपीएल 2019 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम होगी। दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर ने अपनी बल्लेबाजी के बूते टूर्नामेंट के पहले दोनों मैचों को अपने नाम किया था। वहीं दिल्ली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत मिली लेकिन चेन्नई की अनुभव से वह पार नहीं पा सके।

रोचक मुकाबला होने की उम्मीद

आईपीएल 2019, DCvsKKR: मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड, आंद्रे रसेल के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका 2

Advertisment
Advertisment

दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं वहीं कोलकाता के पास युवा और अनुभव के शानदार मेल है।

केकेआर के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने पहले दो मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और गेंदबाजी में भी उनका कोई जवाब नहीं था। इस मैच में एक बार सभी की नजरें उनपर होंगी।

इस मैच में कई खिलाड़ियों को बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। आईये आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं:

1. कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा ने अभी तक 34 मैच में 49 छक्के लगाये हैं। इस मैच में एक छक्का लगते ही, उनके छक्कों की संख्या 50 हो जाएगी।

2. आंद्रे रसेल ने आईपीएल क्रिकेट में 41 पारियों में 987 रन बनाये हैं। अगर वह 13 रन बना लेते हैं तो उनके एक हजार रन पूरे हो जायेंगे। वह ऐसा करने वाले 65वें खिलाड़ी बन जायेंगे।

Advertisment
Advertisment

3. दिल्ली कैपिटल्स ने लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा इस मैच में दो विकेट लेते हैं तो, उसके 150 आईपीएल विकेट हो जायेंगे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय आयर स्पिनर बन जायेंगे। सिर्फ लसिथ मलिंगा उनसे पहले 150 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

आईपीएल 2019, DCvsKKR: मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड, आंद्रे रसेल के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका 3

4. केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के आईपीएल में अभी 48 विकेट हैं। मैच में दो विकेट लेते ही उनके 50 विकेट पूरे हो जायेंगे।

5. क्रिस लिन इस मैच में 11 चौके लगाते हैं तो उनके चौकों की संख्या 100 हो जाएगी।

6. केकेआर और दिल्ली के बीच अभी तक टी-20 क्रिकेट में 23 मैच खेले गये हैं। इसमें कोलकाता ने 13 जबकि दिल्ली ने 9 जीत दर्ज की है। दिल्ली के पास इस मैच में अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका होगा।

7. शनिवार को इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मैच खेले गये हैं। इन सभी मैचों को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया था। कोलकाता इस मैच में शनिवार को पहली बार दिल्ली को हराना चाहेगी।

8. दिल्ली के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस इस मैच में खेलते हैं और 15 रन बनाते हैं तो उनके 500 आईपीएल रन पूरे हो जायेंगे।

बैंगलोर की हार के बाद विराट ने रेफरी रूम में घुसकर की शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो

https://youtu.be/nby-X3v9uzI

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।