STATS: टीम इंडिया की हार में शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने कुल 11 रिकार्ड्स 1
India's Shardul Thakur, right, reacts after dismissing Sri Lanka's Niroshan Dickwella, left, during their fourth one-day international cricket match in Colombo, Sri Lanka, Thursday, Aug. 31, 2017. (AP Photo/Eranga Jayawardena)

आज मंगलवार, 6 मार्च से निदहास ट्रॉफी (त्रिकोणीय टी ट्वेंटी श्रृंखला) का आगाज होने हो गया. निदहास ट्रॉफी का सबसे पहला मेजबान श्रीलंका और भारतीय टीम के बीच खेला गया. दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कोलम्बो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. पहला मैच का आगाज मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चंदिमल के टॉस जीतने के साथ हुआ और दिनेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

टीम इंडिया के पहले खेलना ठीक ठाक ही रहा. टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में  पांच विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए शिखर धवन 90 सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे.

Advertisment
Advertisment

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम की शुरुआत काफी आक्रामक रही. टीम ने शुरु से टीम इंडिया के गेंदबाजो पर हमला बोला दिया और मैच 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

आइये डालते हैं, एक नजर मैच में बने कुछ अहम रिकार्ड्स पर :-

STATS: टीम इंडिया की हार में शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने कुल 11 रिकार्ड्स 2

1 . यह पहला मौका हैं, जब टीम इंडिया कोई त्रिकोणीय टी ट्वेंटी सीरीज खेल रही हो.

Advertisment
Advertisment

2 . विजय शंकर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह सबसे पहला मैच रहा. टीम इंडिया के लिए टी20I डेब्यू करने वाले वह 73वें खिलाड़ी बने.

3 . रोहित शर्मा (0) बतौर कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहली बार शून्य पर आउट हुए.

4 . शिखर धवन 90  टी20I में धवन का यह पांचवां और श्रीलंका के खिलाफ पहला अर्द्धशतक रहा.

5 . शिखर धवन (90) T20I में शिखर का यह सबसे बढ़िया स्कोर रहा.

STATS: टीम इंडिया की हार में शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने कुल 11 रिकार्ड्स 3

6 . शिखर धवन ने अपनी पारी के दौरान कुल 6 छक्के लगाये. किसी भी एशियाई बल्लेबाज द्वारा श्रीलंकाई सरजमी पर टी20I में लगाये गये यह सबसे ज्यादा छक्के रहे.

7 . शार्दुल ठाकुर ने मैच के पहले ही ओवर में 27 रन खर्च कर दिए. टी20 क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले शार्दुल देश के दूसरे गेंदबाज बने. पहले स्टुअर्ट बिन्नी (32 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2016).

8 . कुसल परेरा ने मात्र 22 गेंदों में ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया. श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले कुसल परेरा तीसरे बल्लेबाज रहे. पहले कुमार संगकारा (21 गेंद बनाम भारत, नागपुर 2009) और दूसरे महेला जयवर्धने (21 गेंद बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग 2006)

STATS: टीम इंडिया की हार में शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने कुल 11 रिकार्ड्स 4

9 . श्रीलंका की टीम ने पॉवर प्ले के दौरान कुल 75 रन बनाये. भारतीय टीम के खिलाफ टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का पॉवर प्ले में यह दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. पहला वेस्टइंडीज 78 रन.

10 . पिछले आठ मैचों में श्रीलंका की टीम की भारत के खिलाफ यह दूसरी जीत रही.

11 . बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय और टी ट्वेंटी क्रिकेट में रोहित शर्मा की यह सबसे पहली हार रही.

STATS: टीम इंडिया की हार में शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने कुल 11 रिकार्ड्स 5

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.