INDvsPAK: विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में गेंद और बल्ले से बने सभी आंकड़ें 1

आईसीसी विश्व कप 2019 में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अभी तक चार मैच खेले हैं। इसमें टीम को एक जीत और दो हार मिली है, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो मुकाबले में उसे जीत मिली है, वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

विश्व कप में रिकॉर्ड

INDvsPAK: विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में गेंद और बल्ले से बने सभी आंकड़ें 2

Advertisment
Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मुकाबले हुए हैं और सभी में भारत को जीत मिली है। इस मैचों में 5 बार भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की है। इस वर्ल्ड कप का मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाला है। इस मैच से पहले आज हम आपको विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अभी तक के नतीजे:

INDvsPAK: विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में गेंद और बल्ले से बने सभी आंकड़ें 3

विश्व कप 1992: (भारत 216/6, 49 ओवर; पाकिस्तान 173/10, 48.1 ओवर), भारत 43 रनों से जीता।

विश्व कप 1996: (भारत 287/8, 50 ओवर; पाकिस्तान 248/9, 49 ओवर), भारत 39 रनों से जीता

Advertisment
Advertisment

विश्व कप 1999: (भारत 227/6, 50 ओवर; पाकिस्तान 180/10, 45.3 ओवर), भारत 47 रनों से जीता

विश्व कप 2003: (पाकिस्तान 273/7, 50 ओवर; भारत 276/4, 45.4 ओवर), भारत 6 विकेट से जीता

विश्व कप 2011: (भारत 260/9, 50 ओवर; पाकिस्तान 231/10, 49.5 ओवर), भारत 29 रनों से जीता

विश्व कप 2015: (भारत 300/7, 50 ओवर; पाकिस्तान 224/10, 47 ओवर), भारत 76 रनों से जीता

बल्लेबाजी के आंकड़े

INDvsPAK: विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में गेंद और बल्ले से बने सभी आंकड़ें 4

सबसे बड़ा स्कोर: भारत, 300/7 (2015)

सबसे छोटा स्कोर: पाकिस्तान, 173/10 (1992)

सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर, 313 रन

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: विराट कोहली, 107 रन (2015)

सबसे ज्यादा शतक: विराट कोहली और सईद अनवर (1-1 शतक)

सबसे ज्यादा अर्धशतक: सचिन तेंदुलकर, 3 अर्धशतक

गेंदबाजी का आंकड़ें

INDvsPAK: विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में गेंद और बल्ले से बने सभी आंकड़ें 5

सबसे ज्यादा विकेट: वेंकटेस प्रसाद, 8 विकेट

सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन: वेंकटेस प्रसाद, 5/27 (1999)

अन्य रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा मैच: सचिन तेंदुलकर, 5 मैच

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच: सचिन तेंदुलकर, 3 मैन ऑफ द मैच (1992, 2003, 2011)

सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी: मोहम्मद अज़हरुद्दीन, 3 मैच

सबसे ज्यादा कैच: अनिल कुंबले, 5 कैच