पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के साथ खुद के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ गये एबी डिविलियर्स 1
Photo credit- Getty Images

चैंपियंस ट्राफी में आज पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया .

साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत 

Advertisment
Advertisment

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही . टीम के सलामी बल्लेबाज़ डीकॉक और अमला ने पहले विकेट के लिए  40 जोड़े . अमला 16 रन बना के इमाद का शिकार बने.

मध्यमक्रम का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर सका 

अमला के आउट होने के बाद डीकॉक 33 रन बना के आउट हो गए . उनके आउट होने के बाद टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स भी कुछ खास नही कर सके. और वो बिना खाता खोले आउट हो गए . इसके बाद मिलर को छोड़ कर  कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर सका  . मिलर ने निचलेक्रम के बल्लेबाजों को साथ मिलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया . मिलर ने 75 रन की पारी खेली और आखिरी तक नाबाद रहें . उनके अलावा मोरिस और रबाता ने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया . दोनों ने क्रमश 28 और 26 रन बनाए.

पाक की शुरुआत रही अच्छी 

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के साथ खुद के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ गये एबी डिविलियर्स 2

(photo credit : getty images )

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक की शुरुआत अच्छी रही . टीम के लिए फखर ज़मान और अज़हर अली ने पहले विकेट के लिए 40 जोड़े . तेज़ खेल रहें फखर ज़मान को मोर्कल ने आउट कर के इस साझेदारी को . इसके बाद मोर्कल ने अली को भी आउट कर के साउथ अफ्रीका को एक बार फिर से मैच में वापस ला दिया.अली ने 9 और फखर ज़मान ने 31 रन की पारी खेली .

जिस कुंबले ने 2013 में खत्म हो चुके सहवाग के करियर को दिया गति आज उसी का करियर खत्म करना चाहते है सहवाग?

हाफिज और आज़म ने टीम को खतरे से निकाला पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के साथ खुद के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ गये एबी डिविलियर्स 3

(photo credit : getty images )

सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हाफिज और आजम ने टीम को संभाला .दोनों ने मिलकर 52 रन की साझेदारी की . खतरनाक होती इस साझेदारी को भी मोर्कल ने तोड़ा . मोर्कल ने हाफिज को 26 रन पर आउट किया .इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए मालिक ने तेज़ी से रन बनाए.  बाद में बारिश की वजह से मैच मैच पूरा हो नही सका. जिसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान ने 19 रन से पाक को हरा दिया .

भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान अपना डेब्यू करते हुए नज़र आयेंगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

मैच के दौरान बने रिकॉर्ड 

  • फखर ज़मान ने प्रथम श्रेणी में 50 की औसत से रन बनाए हैं .साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने से पहले उन्होने पाकिस्तान कप में  62. 59, 73, 104, 10 का स्कोर बनाया था .
  • हसन अली ने अपने करियर में 6 बार 3 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं .
  • जुलाई 2015 के बाद साउथ अफ्रीका के टॉप आर्डर ने सबसे कम रन बनाए हैं .आज साउथ अफ्रीका के टॉप 4 बल्लेबाज़ सिर्फ 75 रन के स्कोर तक आउट हो गए थे .इससे पहले बांग्लादेश के चिटगांव में साउथ अफ्रीका ने 45 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे .
  • 2001 के बाद ये पहली बार हुआ है कि पाक के स्पिनर्स ने शुरुआत के विकेट में से 3 विकेट हासिल किये हो .
  • अपने वन डे करियर में  एबी डिविलियर्स पहली बार डक पर आउट हुए हैं .
  • मोर्ने मोर्कल ने अपने करियर की 7वीं बार सबसे किफायती गेंदबाज़ी की हैं.उन्होंने ने 7 ओवर में 18 रन दे कर 3 विकेट हासिल किये हैं.