धोनी के अलावा इन खिलाड़ियों ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में दिए है सबसे ज्यादा पेनाल्टी रन 1
PC: Getty Images

पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी विश्व के सबसे सफलतम विकेटकीपर माने जाते हैं, लेकिन बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के दुसरे सेमी-फाइनल के दौरान धोनी से एक ऐसी चुक हुई, जिसके कारण बांग्लादेश टीम को 5 रनों का फ़ायदा हुआ.

इस कारण बांग्लादेश टीम को 5 पेनाल्टी रन अवार्ड में मिल गये

Advertisment
Advertisment
धोनी के अलावा इन खिलाड़ियों ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में दिए है सबसे ज्यादा पेनाल्टी रन 2
PC: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमी-फाइनल के दौरान भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया, जिसके बाद बांग्‍लादेश की पारी के 40वें के दौरान यह वाकया देखने को मिला.    युवराज सिंह के 300वें मैच को लेकर पत्नी हेजल कीच ने युवराज सिंह को भेजा ये खास संदेश

अश्विन के ओवर की तीसरी गेंद को बांग्‍लादेश के बल्लेबाज़ महमुदुल्‍ला ने लेग-साइड शॉट में खेला, और गेंद बाउंड्री की ओर गई, जहाँ से युवराज सिंह ने थ्रो फेंका. युवराज सिंह के थ्रो को धोनी ने पकड़कर विकेट पर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद  विकेट के पास गिरे धोनी के ग्‍लव्‍स से टकरा गई. इसके कारण बांग्‍लादेश टीम के खाते में 5 रन जोड़े गए.

क्या है नियम?

धोनी के अलावा इन खिलाड़ियों ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में दिए है सबसे ज्यादा पेनाल्टी रन 3
PC: Getty Images

नियमों के अनुसार, यदि गेंद फ़ील्डर के किसी भी सुरक्षात्मक गियर के संपर्क में आती है, जो उनके शरीर का हिस्सा नहीं है, तो इसके बाद विरोधी टीम के खाते में 5 रन जोड़े जाते हैं. मैच के दौरान विकेटकीपर के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद 5 रनों का पेनाल्टी कई बार देखने को मिलती रही हैं.

Advertisment
Advertisment

धोनी के नामदर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पेनल्‍टी रन देने वाले खिलाडियों की सूची में भारतीय विकेटकीपर एमएस धोनी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. धोनी ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 बार पेनाल्टी रन दिए हैं. धोनी के आलावा भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी 5 बार पेनाल्टी रन दे चुके हैं.      विडियो : 39.3 ओवर में धोनी की इस गलती के कारण भारत को करना पड़ सकता है हार का सामना

भारतीय विकेटकीपरों के आलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैड हेडिन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 बार पेनल्‍टी रन दे चुके हैं.

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पेनल्‍टी रन देने वाले खिलाड़ी

संख्या खिलाड़ी टीम विरोधी स्थान दिनांक
5 एमएस धोनी भारत श्रीलंका चेन्नई 2-Dec-2005
श्रीलंका दिल्ली 10-Dec-2005
वेस्टइंडीज ग्रोस आइलेट 10-Dec-2006
ऑस्ट्रेलिया नागपुर 6-Nov-2008
बांग्लादेश बर्मिंघम 15-Jun-2017
5 पार्थिव पटेल भारत न्यूज़ीलैण्ड वेलिंगटन 12-Dec-2002
ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न 26-Dec-2003
पाकिस्तान मुल्तान 28-Mar-2004
ऑस्ट्रेलिया (2 बार) चेन्नई 14-Oct-2004
4 मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज जॉर्ज टाउन 9-Mar-2001
इंग्लैंड लॉर्ड्स 31-Jul-2003
वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ़ स्पेन 8-Apr-2005
पाकिस्तान पोर्ट एलिजाबेथ 19-Jan-2007
4 ब्रैड हेडिन ऑस्ट्रेलिया भारत नागपुर 6-Nov-2008
दक्षिण अफ्रीका मेलबोर्न 26-Dec-2008
दक्षिण अफ्रीका सिड्नी 3-Jan-2009
वेस्टइंडीज किंग्स्टन 11-Jun-2015

 

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.