Statistical Preview: पुजारा, अश्विन से लेकर रहाणे तक सभी के पास रहेगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बड़े बड़े रिकार्ड्स बनाने का शानदार मौका 1

आईपीएल को समाप्त हुए अब काफी वक़्त बीत गया हैं. अब दुनियाभर के खेल प्रेमियों की निगाहें भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले ऐतिहासिक और एकलौते टेस्ट मैच पर बनी हुई हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि अफगानिस्तान के क्रिकेट इतिहास का यह सबसे पहला ऐसा मौका होगा, जब उनकी क्रिकेट टीम कोई टेस्ट मैच खेलती नजर आयेगी.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पिछले साल आईसीसी {अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ} ने टेस्ट की मान्यता दी थी. भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह महत्वपूर्ण टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment

इस लेख के माध्यम से हम आपको उन रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में देखने को मिल सकते हैं.

       आइये डालते हैं, एक नजर इस टेस्ट मैच में कौन कौन से खिलाड़ी क्या क्या रिकार्ड्स बना सकते हैं:-


Statistical Preview: पुजारा, अश्विन से लेकर रहाणे तक सभी के पास रहेगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बड़े बड़े रिकार्ड्स बनाने का शानदार मौका 2

अजिंक्य रहाणे : अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले अजिंक्य रहाणे के पास इस टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. दरअसल अगर इस मुकाबले में अजिंक्य सिर्फ 117 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लेगे.

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे अभी तक देश के लिए खेले 44 टेस्ट मैचों में कुल 2,883 रन बना चुके हैं. अगर रहाणे वाकई में 117 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो देश के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले 22वें खिलाड़ी बन जायेगे.

मुरली विजय : भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. दरअसल मुरली सिर्फ 6 चौके लगाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 चौके पूरे कर लेगे. मुरली विजय अभी तक खेले 56 टेस्ट मुकाबलों में 444 चौके लगा चुके हैं.


Statistical Preview: पुजारा, अश्विन से लेकर रहाणे तक सभी के पास रहेगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बड़े बड़े रिकार्ड्स बनाने का शानदार मौका 3

चेतेश्वर पुजारा : भारतीय टेस्ट टीम के सबसे उम्दा खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया अवसर रहेगा. दरअसल इस टेस्ट मैच में अगर चेतेश्वर पुजारा 17 चौके लगाने में सफल रहते हैं, टेस्ट क्रिकेट में अपने 550 चौके पूरे कर लेगे. पुजारा अभी तक अपने 57 टेस्ट मैचों में कुल 533 चौके लगा चुके हैं.

शिखर धवन : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी मैदान पर उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगे. दरअसल अभी तक धवन देश के लिए 29 टेस्ट मैचों में 49 पारियां खेल चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उनके पास अपनी पहली 50 पारियां खेलने का बढ़िया मौका रहेगा.


Statistical Preview: पुजारा, अश्विन से लेकर रहाणे तक सभी के पास रहेगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बड़े बड़े रिकार्ड्स बनाने का शानदार मौका 4

आर अश्विन : टीम इंडिया के दिग्गज ऑल राउंडर आर अश्विन के पास भी बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाने का लाजवाब मौका रहेगा. आर. अश्विन अगर अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 57 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लेगे.

इतना ही नहीं अश्विन अगर तीन विकेट भी लेने में कामयाब होते हैं, टेस्ट क्रिकेट में मिचेल जॉनसन (313) को पीछे छोड़ उनसे आगे निकल जायेगे. अश्विन अभी तक टेस्ट क्रिकेट में (311) विकेट ले चुके हैं.


Statistical Preview: पुजारा, अश्विन से लेकर रहाणे तक सभी के पास रहेगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बड़े बड़े रिकार्ड्स बनाने का शानदार मौका 5

उमेश यादव : तेज गेंदबाज उमेश यादव के पास भी एक कीर्तिमान स्थापित करने का लाजवाब मौका रहेगा. दरअसल अभी तक खेले 36 टेस्ट मैचों में उमेश यादव 99 विकेट ले चुके हैं और एक विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उमेश अपने 100 विकेट पूरे कर लेगे. यह रिकॉर्ड बनाने वाले उमेश देश के 22वे खिलाड़ी बन जायेगे.

दिनेश कार्तिकरिद्धिमान साहा के स्थान पर टीम में शामिल किये गये दिनेश कार्तिक के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. दरअसल कार्तिक अगर अंतिम ग्याराह का हिस्सा बनते हैं, तो पूरे आठ साल और देश के लिए लगातार 87 टेस्ट मिस करने के बाद देश के लिए टेस्ट खेलते नजर आयेगे.

आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इतने टेस्ट मैच मिस करने के बाद कोई मुकाबला नहीं खेला हैं. पिछला रिकॉर्ड पार्थिव पटेल {83 टेस्ट}.


Statistical Preview: पुजारा, अश्विन से लेकर रहाणे तक सभी के पास रहेगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बड़े बड़े रिकार्ड्स बनाने का शानदार मौका 6

आप सभी को बता दे, कि अफगानिस्तान की टीम चूँकि अपना सबसे पहला टेस्ट मैच खेलती नजर आयेगी, तो मैच में पूरे 11 खिलाड़ी एक साथ अपना टेस्ट डेब्यू करेगे. यह भी अपने आप में एक बहुत विशाल कीर्तिमान होगा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.