रोहित शर्मा

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जायेगा। बांग्लादेश ने पहले मैच को 7 विकेट से जीतकर सभी को चौंका दिया था। भारत के खिलाफ 9वें मैच में उनकी पहली जीत थी। दूसरे मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।

आईये आपको उनके बारे में बताते हैं:

INDvBAN, दूसरा टी-20: रोहित शर्मा के साथ ही कई खिलाड़ी बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 1

1. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच के लिए मैदान में उतरते ही 100 टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जायेंगे। उनसे पहले दुनिया में सिर्फ शोएब मलिक ने 100 से ज्यादा (111 मैच) मैच खेले हैं।

Advertisment
Advertisment

2. बांग्लादेश मैच को अपने नाम करती है तो वह पहली बार भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल करेगी।

3. केएल राहुल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 914 रन हैं। इस मैच में 86 न बनाते ही भारत के लिए एक हजार टी-20 आई रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन जायेंगे।

INDvBAN, दूसरा टी-20: रोहित शर्मा के साथ ही कई खिलाड़ी बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 2

4. शिखर धवन ने सभी तक टी-20 आई करियर में 46 छक्के लगाये हैं। 4 छक्के लगाते ही भारत के लिए ऐसा करने वाले 6वें बल्लेबाज बन जायेंगे।

5. रोहित शर्मा के पास टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने का मौका है। 48 रन बनाते ही रोहित यह आंकड़ा छू लेंगे।

Advertisment
Advertisment

6. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम 47 विकेट हैं और तीन विकेट लेते ही 50 विकेट पूरे कर लेंगे। भारतीय गेंदबाजों में अश्विन (52) और बुमराह (51) ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

INDvBAN, दूसरा टी-20: रोहित शर्मा के साथ ही कई खिलाड़ी बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 3

7. बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह मैच में दो छक्के लगाते ही टी-20 आई में 50 छक्के लगाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन जायेंगे।

8. शिखर धवन 44 रन बनाते ही 1500 रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे। उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ऐसा कर चुके हैं।

9. लिटन दास 41 रनों की पारी खेलने के साथ ही अपने 500 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। उनसे पहले सिर्फ 6 बंगलादेशी बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं।