IND vs SA: पहले टी-20 मैच में बन सकते हैं 9 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन कर सकते हैं यह कारनामा 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएजा। 3 मैचों की सीरीज का यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच के लिए धर्मशाला पहुंच चुकी है। यह विश्व कप 2019 के बाद दक्षिण अफ्रीका का पहला मुकाबला होगा।

इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं, आज हम आपको उनके बारे में ही बताते हैं

IND vs SA: पहले टी-20 मैच में बन सकते हैं 9 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन कर सकते हैं यह कारनामा 2

Advertisment
Advertisment

1. भारत इस मैच को अपने नाम करता है तो घरेलू मैदान पर यह उसका दक्षिण अफ्रीका पर पहली टी-20 जीत होगी। इससे पहले खेले 3 मैचों में भारत को 2 हार मिली जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द रहा।

2. इस मैच में क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे। यह कप्तान के रुप में उनका पहला टी-20 मुकाबला होगा। वह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी होंगे।

3. भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 147 चौके हैं। 3 चौके लगाते ही उनके 150 चौके हो जाएगे और वह ऐसा करने वाले दुनिया के 18वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज होंगे।

IND vs SA: पहले टी-20 मैच में बन सकते हैं 9 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन कर सकते हैं यह कारनामा 3

Advertisment
Advertisment

4. केएल राहुल के नाम टी-20 आई में 899 रन है। वह 101 रनों की पारी खेलने में सफल होते हैं तो अपने 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे।

5. एनरिच नोरटजे, विजोन फॉर्टुन और जार्ज लिंडे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है। ये इस मैच डेब्यू कर सकते हैं।

6. क्विंटन डी कॉक के नाम टी-20 आई में 887 रन बनाए हैं। वह इस मैच में 113 रनों की पारी खेलने से सफल होते हैं तो टी-20 आई में 1000 रन पूरे कर लेंगे।

IND vs SA: पहले टी-20 मैच में बन सकते हैं 9 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन कर सकते हैं यह कारनामा 4

7. विराट कोहली (194) सिर्फ छह छक्के लगाने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने 200 छक्केपूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी होंगे।

8. शिखर धवन के नाम टी-20 में 6956 रन हैं। धर्मशाला में मात्र 44 रन बनाने के साथ टी-20 प्रारूप में अपने 7 हजार रनों के आंकड़े को पूरा कर लेंगे।

9.  डेविड मिलर ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट में 49 कैच पकड़े है। धर्मशाला मैच में वह अपना 50 कैच पूरा कर सकते हैं।