WORLD CUP 2019: AUS vs SL: स्टैट्स: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, एरोन फिंच ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी 1

एकदिवसीय विश्व कप में आज टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला गया. जहाँ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 334 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए कप्तान एरोन फिंच ने शानदार 153 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी 73 रन आए. श्रीलंका के लिए इसुरु उड़ाना और धनंजय डी सिल्वा दो दो विकेट लेने में सफल रहे.

श्रीलंका के सामने मैच जीतने के लिए 335 रनों का लक्ष्य था और टीम की शुरुआत भी काफी कमाल की रही मगर बाद में एक के बाद एक विकेट गिरते चले गये. श्रीलंका की टीम 247 रनों पर ऑल आउट और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 87 रन से जीतकर अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

एक नजर इस मैच में बने महत्वपूर्ण रिकार्ड्स पर :


WORLD CUP 2019: AUS vs SL: स्टैट्स: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, एरोन फिंच ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी 2

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने 153 रन बनाए. वनडे में फिंच का यह 14वां, जबकि श्रीलंका के विरुद्ध पहला शतक रहा.

# एरोन फिंच (153) इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे पहले कप्तान भी बने.

# एरोन फिंच (153) एकदिवसीय विश्व कप में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस मामले में एरोन फिंच ने रिकी पोंटिंग (140)* के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. रिकी पोंटिंग ने 140 रन भारत के खिलाफ साल 2003 के विश्व कप के फाइनल में बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

इस मैच में स्टीव स्मिथ (73को लसिथ मलिंगा ने बोल्ड करके आउट किया. वनडे में यह 100वां मौका रहा जब लसिथ मलिंगा ने किसी बल्लेबाज को बोल्ड किया हो. वनडे यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले मलिंगा पांचवें गेंदबाज बने.

वनडे में खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज : 

गेंदबाज  कुल विकेट  बोल्ड 
वसीम अकरम  502 176
वकार यूनिस  416 151
मुथैया मुरलीधरन  534 122
शाहिद अफरीदी   395 104
लसिथ मलिंगा 326 100*

WORLD CUP 2019: AUS vs SL: स्टैट्स: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, एरोन फिंच ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी 3

# एरोन फिंच (153एकदिवसीय विश्व कप में यह 19वां मौका रहा जब श्रीलंका के खिलाफ किसी ने शतक लगाया हो. श्रीलंका से पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे 18 और न्यूजीलैंड 16 के नाम पर दर्ज था.

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े. साल 2012 के बाद यह पहला मौका रहा जब ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध श्रीलंका ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई हो. 2012 में तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने ने 179 रन जोड़े थे.

# एरोन फिंच (153) ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में किसी भी बल्लेबाज का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. फिंच से पहले डेविड वार्नर (178 बनाम अफगानिस्तान, 2015), मैथ्यू हेडन (158 बनाम विंडीज, 2007) के नाम आते हैं.

WORLD CUP 2019: AUS vs SL: स्टैट्स: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, एरोन फिंच ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी 4

# श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इस मैच में 97 रन बनाए. वनडे में दिमुथ करुणारत्ने का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा.

डेविड वार्नर ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 50 कैच पूरे किये.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.