WORLD CUP 2019: ENG vs AFG: स्टैट्स: इयोन मॉर्गन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने 6, 12 या 15 नहीं पूरे 19 विश्व रिकॉर्ड 1

एकदिवसीय विश्व कप में आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम आमने सामने थी. जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन (148), जबकि जो रूट (88) रनों की पारी खेली.

अफगानिस्तान की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 398 रनों का एक पहाड़ जैसा लक्ष्य था, लेकिन टीम इतने बड़े स्कोर के जवाब में सिर्फ 247 रन बना सकी और यह मैच 150 रनों से हार गयी. इस हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गयी हैं.

Advertisment
Advertisment

एक नजर मैच में बने मुख्य रिकार्ड्स पर :


WORLD CUP 2019: ENG vs AFG: स्टैट्स: इयोन मॉर्गन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने 6, 12 या 15 नहीं पूरे 19 विश्व रिकॉर्ड 2

. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन (148) एकदिवसीय क्रिकेट में मॉर्गन का यह 13वां, जबकि अफगानिस्तान के सबसे पहला शतक रहा.

इयोन मॉर्गन (148) एकदिवसीय क्रिकेट में मॉर्गन का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा.

. कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस मैच में छक्कों की बरसात करते हुए कुल 17 छक्के लगाए. वनडे क्रिकेट की एक पारी में आज से पहले किसी भी खिलाड़ी ने इतने छक्के नहीं लगाए थे. इस मामले में मॉर्गन ने रोहित शर्मा, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल (16) छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

Advertisment
Advertisment

. इयोन मॉर्गन (17 छक्के)… विश्व कप की एक पारी में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. इस मामले में इयोन मॉर्गन ने क्रिस गेल (16 छक्के, बनाम ज़िम्बाब्वे 2015) को पीछे छोड़ा.

WORLD CUP 2019: ENG vs AFG: स्टैट्स: इयोन मॉर्गन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने 6, 12 या 15 नहीं पूरे 19 विश्व रिकॉर्ड 3

. इस मैच में इयोन मॉर्गन ने सिर्फ छक्कों की मदद से 102 रन बनाए. इयोन मॉर्गन वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक पारी में 100+ रन सिर्फ छक्कों की सहायता से बनाए हो.

इयोन मॉर्गन ने मात्र 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास में मॉर्गन सबसे तेज शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले, जबकि विश्व के चौथे बल्लेबाज बने.

विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड केविन ओब्रायन (50 बनाम इंग्लैंड), ग्लेन मैक्सवेल (51 बनाम श्रीलंका) और एबी डीविलियर्स (52 बनाम विंडीज) के नाम आते हैं.

WORLD CUP 2019: ENG vs AFG: स्टैट्स: इयोन मॉर्गन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने 6, 12 या 15 नहीं पूरे 19 विश्व रिकॉर्ड 4

. इस मैच में जो रूट और इयोन मॉर्गन के बीच 189 रनों की साझेदारी हुई. इस विश्व कप में यह पांचवां ऐसा मौका था, जब जो रूट किसी शतकीय साझेदारी का हिस्सा रहे हो. वर्ल्ड कप में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने 5 से अधिक शतकीय साझेदारी में हिस्सा नहीं लिया हैं. इस मामले में रूट ने जावेद मियांदाद (1992) और तिलकरत्ने दिलशान (2015) की बराबरी की.

. इयोन मॉर्गन (17 छक्के) इंग्लैंड के लिए वनडे की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने. इस मामले में मॉर्गन ने जोस बटलर (12 बनाम वेस्टइंडीज) के रिकॉर्ड को तोड़ा.

. इयोन मॉर्गन (148) विश्व कप में किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. इयोन मॉर्गन से पहले एंड्रू स्ट्रॉस (158 बनाम भारत) और जेसन रॉय (153 बनाम बांग्लादेश) का नाम आता हैं.

WORLD CUP 2019: ENG vs AFG: स्टैट्स: इयोन मॉर्गन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने 6, 12 या 15 नहीं पूरे 19 विश्व रिकॉर्ड 5

10 . इस मैच में जो रूट और इयोन मॉर्गन ने 189 रन जोड़े. विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड की टीम यह सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली. इस मामले में इस जोड़ी ने (डी एमिस और के फ्लेचर 176 बनाम भारत) को पीछे छोड़ा.

11 . विश्व कप के किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनी इंग्लैंड (25 छक्के). इस मामले में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज (19 छक्के बनाम ज़िम्बाब्वे, 2015) का रिकॉर्ड तोड़ा.

12 . इंग्लैंड 397/6.. विश्व कप में इंग्लैंड की टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले टीम का सबसे बड़ा स्कोर 386/6 बनाम बांग्लादेश था.

13 . इंग्लैंड ने अपनी पारी में 25 छक्के लगाये. एकदिवसीय क्रिकेट की एक पारी में इससे पहले किसी भी टीम ने इतने छक्के नहीं लगाये थे. पिछला रिकॉर्ड इंग्लैंड बनाम विंडीज, 24 छक्के.

WORLD CUP 2019: ENG vs AFG: स्टैट्स: इयोन मॉर्गन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने 6, 12 या 15 नहीं पूरे 19 विश्व रिकॉर्ड 6

14 . राशिद खान ने इस मैच में बिना कोई विकेट लिए 110 रन खर्च किये. वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में 100 रन देने वाले राशिद दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बने.

15 . राशिद खान (110 रन) विश्व कप में सबसे ज्यादा रन लौटाने वाले गेंदबाज बने. राशिद से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड एम स्नेडन 105 के नाम पर दर्ज था.

16 . वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले राशिद खान (110) तीसरे गेंदबाज बने. राशिद से पहले एम लेविस (113 बनाम साउथ अफ्रीका) और वहाब रियाज (110 बनाम इंग्लैंड) के नाम आते हैं.

WORLD CUP 2019: ENG vs AFG: स्टैट्स: इयोन मॉर्गन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने 6, 12 या 15 नहीं पूरे 19 विश्व रिकॉर्ड 7

17 . इयोन मॉर्गन (211वनडे क्रिकेट में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी बने.

18 . इस मैच में इयोन मॉर्गन ने राशिद खान के खिलाफ 7 छक्के लगाए. वनडे में आज से पहले किसी भी बल्लेबाज ने एक पारी में किसी गेंदबाज को इतने छक्के नहीं लगाए थे.

19 . अफगानिस्तान की इस विश्व कप में यह लगातार पांचवीं हार रही.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.