WORLD CUP 2019: ENG vs BAN: स्टैट्स: जेसन रॉय और शाकिब अल हसन ने की रिकार्ड्स की बरसात, मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड 1

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आज मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. जहाँ इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6 विकेट के नुकसान पर विशाल 386 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए जेसन रॉय ने लाजवाब 153 रनों की पारी खेली.

बांग्लादेश की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 387 रनों का लक्ष्य था. इस विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 288 रन ही बना सकी और यह मैच 106 रन से हार गयी. बांग्लादेश की यह लगातार दूसरी हार रही, जबकि इंग्लैंड की टूर्नामेंट में दूसरी जीत.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नजर इस मैच में बने रिकार्ड्स पर : –


WORLD CUP 2019: ENG vs BAN: स्टैट्स: जेसन रॉय और शाकिब अल हसन ने की रिकार्ड्स की बरसात, मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड 2

. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस मैच में 153 रनों की शानदार पारी खेली, एकदिवसीय क्रिकेट में जेसन रॉय का यह नौवां और विश्व कप में पहला शतक रहा.

जेसन रॉय (153) किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का एकदिवसीय विश्व कप में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला. जेसन रॉय से पहले पूर्व कप्तान एंड्रू स्ट्रॉस (158 बनाम भारत, बैंगलोर 2011) का नाम आता हैं.

. जेसन रॉय (153) इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अभी तक वनडे क्रिकेट के इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी पारी रही. रॉय से पहले एंड्रू स्ट्रॉस (154) ब्रिमिंघम, 2010 का नाम आता हैं.

WORLD CUP 2019: ENG vs BAN: स्टैट्स: जेसन रॉय और शाकिब अल हसन ने की रिकार्ड्स की बरसात, मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 386/6 का स्कोर बनाया. वनडे में यह लगातार सातवां मौका रहा जब इंग्लैंड ने 300+ का स्कोर बनाया हो. इस मामले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2007 में वनडे में लगातार 6 बार 300+ स्कोर बनाया था.

. इंग्लैंड (386/6) बांग्लादेश के खिलाफ किसी टीम का वनडे में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला. पहले स्थान पर भी इंग्लैंड की टीम का ही नाम आता हैं. इंग्लैंड ने साल 2005 में नॉटिंघम के मैदान पर 391/4 का स्कोर बनाया था.

. (386/6) एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड की टीम का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले टीम का सबसे बड़ा स्कोर साल 338/8 बनाम भारत, बैंगलोर 2011 था.

WORLD CUP 2019: ENG vs BAN: स्टैट्स: जेसन रॉय और शाकिब अल हसन ने की रिकार्ड्स की बरसात, मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड 4

जेसन रॉय ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 350 चौके पूरे किए. अपनी 153 रनों की आतिशी पारी में रॉय ने कुल 14 चौके लगाये.

. इस मैच में जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े. इन दोनों खिलाड़ियों की यह आठवीं शतकीय साझेदारी देखने को मिली. वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने वाली यह दूसरी जोड़ी रही. पहले स्थान पर इयोन मॉर्गन और जो रूट (11) शतकीय साझेदारी का नाम आता हैं.

. यह तीसरा मौका रहा जब जेसन रॉय ने वनडे क्रिकेट में 150+ का स्कोर बनाया हो. इस मामले में जेसन रॉय ने एंड्रू स्ट्रॉस की बराबरी की.

WORLD CUP 2019: ENG vs BAN: स्टैट्स: जेसन रॉय और शाकिब अल हसन ने की रिकार्ड्स की बरसात, मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड 5

10 . ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 7,000 रन पूरे किये.

11 . शाकिब अल हसन (121) यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 13वां शतक रहा. बांग्लादेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गये. इस मामले में शाकिब में विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (12) को पीछे छोड़ा.

12 . इस मैच में शाकिब अल हसन ने (121) रन बनाये. एकदिवसीय विश्व कप में शाकिब का यह सबसे पहला शतक रहा.

13 . एकदिवसीय विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले शाकिब अल हसन बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने.

14 . बांग्लादेश के लिए विश्व कप में महमुदुल्लाह रियाद के बाद शतक लगाने वाले शाकिब अल हसन सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने.

WORLD CUP 2019: ENG vs BAN: स्टैट्स: जेसन रॉय और शाकिब अल हसन ने की रिकार्ड्स की बरसात, मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड 6

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.