वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज तीन मैचों की श्रृंखला का अंतिम ट्वेंटी-20 मैच गुयाना के मैदान पर खेला गया. जहाँ वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146/6 का स्कोर बनाया. टीम के लिए किरोन पोलार्ड के बल्ले से 58 रन आये, जबकि भारत के लिए दीपक चाहर तीन विकेट लेने में सफल रहे.
टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 147 रन का लक्ष्य था. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 5 गेंद शेष रहते पूरे 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इसी जीत के साथ विराट एंड कंपनी ने 3-0 से सीरीज भी जीत ली.
आइये डालते है, एक नजर इस मैच में बने कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ो पर –
# 20 वर्षीय स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर भारतीय टीम के लिए ट्वेंटी-20 डेब्यू करने वाले 81वें खिलाड़ी बने.
# राहुल चाहर (20 साल और 2 दिन) टीम इंडिया के टी-20 डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी रहे. राहुल चाहर से पहले वाशिंगटन सुन्दर (18 साल और 80 दिन), ऋषभ पन्त (19 साल / 120 दिन) और इशांत शर्मा (19 साल / 152 दिन) के नाम आते है.
# गुयाना के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम का यह सबसे पहला ट्वेंटी-20I मैच रहा.
# किरोन पोलार्ड (58) ट्वेंटी-20I में पोलार्ड का यह तीसरा, जबकि भारत के विरुद्ध सिर्फ पहला अर्द्धशतक रहा.
# किरोन पोलार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 में अपने 50 छक्के पूरे किये. यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पोलार्ड वेस्टइंडीज के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने. किरोन पोलार्ड से पहले क्रिस गेल (105), मर्लौन सैमयूल्स (69) और एविन लुईस (54) छक्के लगा चुके है.
# राहुल चाहर ने विंडीज कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट (10) के रूप में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय और ट्वेंटी-20I विकेट हासिल की.
# वेस्टइंडीज के विरुद्ध टीम इंडिया की ट्वेंटी-20 क्रिकेट में यह लगातार छठी जीत रही.
# ट्वेंटी-20 क्रिकेट में यह चौथा ऐसा मौका, जब भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया हो.
# वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने दूसरी बार तीन ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.
# विराट कोहली (59) यह 21वां ऐसा मौका जब कोहली ने टी-20I में 50+ का स्कोर बनाया हो. इस मामले में विराट ने रोहित शर्मा (21) की बराबरी की.

Akhil Gupta
Related posts
Quick Look!
रविचंद्रन अश्विन को अभी भी है सीमित ओवर में वापसी की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेसलिस्ट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी विकेटचटकाऊ…