KKRvsDC: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन और रसेल ने बना डाले विश्व रिकॉर्ड 1

आईपीएल 2019 का 26वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर 178 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आसानी से सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस सीजन यह उनकी चौथी जीत है।

इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने, आईये आपको इसके बारे में बताते हैं:

शिखर धवन

Advertisment
Advertisment

1. जो डेनली ने इस मैच में केकेआर के लिए डेब्यू किया और पहली ही गेंद पर आउट गये। आईपीएल में यह पांचवां मौका है जब केकेआर का बल्ला डेब्यू मैच में गोल्डन डक हुआ हो। इससे पहले जेसन होल्डर, सुनील नरेन, मनोज तिवारी, अरिंदम घोष गोल्डन डक हो चुके हैं।

2. शुभमन गिल ने आज 65 रनों की पारी खेली। यह आईपीएल क्रिकेट में उनका दूसरा अर्धशतक होने के साथ ही सबसे बड़ा स्कोर भी है।

3. आंद्रे रसेल ने इस मैच 45 रनों की पारी खेली। यह आईपीएल में लगातार छठवां मौका है जब उन्होंने 40+ का स्कोर बनाया है। उससे ज्यादा सिर्फ रोबिन उथप्पा ने लगातार 10 बार 40+ का स्कोर बनाया है।

KKRvsDC: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन और रसेल ने बना डाले विश्व रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

4. शिखर धवन ने आज अपने आईपीएल करियर का 150वां मैच खेला। इससे पहले 11 खिलाड़ी 150 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं।

5. शिखर धवन अपने आईपीएल करियर का 34वां अर्धशतक जमाया। इस सीजन यह उनका दूसरा अर्धशतक है।

6. आंद्रे रसेल ने आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 57 मैचों में यह करनामा किया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड कायरान पोलार्ड के नाम था। उन्होंने 62 मैच में यह कारनामा किया था।

7. दिल्ली कैपिटल्स ने आज ईडन गार्डन्स पर केकेआर के खिलाफ अपनी सिर्फ दूसरी जीत दर्ज की है।

8. शिखर धवन ने आज अपने आईपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर 97 रन बनाया। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 95 रन था, जो उन्होंने 2011 में बनाया था।

9. दिल्ली कैपिटल्स की केकेआर के खिलाफ 25 मैचों में 12वीं जीत है। वहीं केकेआर ने 13 मैचों को अपने नाम किया है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।