एकदिवसीय विश्व कप में आज भारत और वेस्टइंडीज की टीम का आमना सामना हुआ. जहाँ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268/7 का स्कोर बनाया. टीम के लिए विराट कोहली ने 72 रन बनाए, वही विंडीज के लिए केमर रोच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
वेस्टइंडीज के सामने मैच जीतने के लिए 269 रनों का लक्ष्य था. टीम की शुरुआत काफी खराब रही और बल्लेबाजो ने काफी निराशाजनक खेल दिखाया. विंडीज की पूरी टीम 143 रनों पर ऑल आउट हो गयी. टीम इंडिया ने यह मैच 125 रन से जीतकर अपने नाम किया.
एक नजर इस मैच में बने कुछ अहम रिकार्ड्स पर : –
1 . हार्दिक पांड्या का यह 50वां एकदिवसीय मैच रहा.
2 . वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह 150वां मुकाबला रहा.
3 . भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20,000 रन पूरे किये. यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह भारत के तीसरे और दुनिया के सिर्फ 12वें खिलाड़ी बने. विराट से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.
4 . विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबे तेज 20,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. कोहली ने यह विराट उपलब्धि मात्र 417 पारियों में हासिल की और इस मामले में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा (453) को पीछे छोड़ा.
5 . केमर रोच ने इस मैच में 3/36 के आंकड़े दर्ज किए. भारत के विरुद्ध उनका यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. पिछला प्रदर्शन 3/46.
6 . विराट कोहली (72) इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का यह लगातार चौथा अर्द्धशतक रहा. विश्व कप में लगातार चार बार 50+ के स्कोर बनाने वाले विराट कोहली सिर्फ तीसरे कप्तान बने. विराट से पहले ग्रीम स्मिथ (2007) और एरोन फिंच (2019) यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.
7 . महेंद्र सिंह धोनी (56)* एकदिवसीय विश्व कप में एमएस धोनी का यह चौथा अर्द्धशतक रहा.
8 . विश्व कप में लगातार चार पारियों में 50+ का स्कोर बनाने वाले विराट कोहली देश के तीसरे खिलाड़ी बने. कोहली से पहले नवजोत सिंह सिद्धू (1987) और सचिन तेंदुलकर (1996 और 2003) में यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.
9 . महेंद्र सिंह धोनी (56)* एकदिवसीय प्रारूप में धोनी का यह 72वां अर्द्धशतक रहा. टीम इंडिया के लिए वह सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने के मामले में धोनी ने सौरव गांगुली (72) की बराबरी की.
10 . कुलदीप यादव ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए.
11 . महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे किये. विंडीज के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले एमएस धोनी छठे भारतीय बने. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और विराट कोहली यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.
12 . मोहम्मद शमी (4/16) वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका यह सबसे बढ़िया स्कोर रहा. पिछला प्रदर्शन 4/36 का था.
13 . विराट कोहली की बतौर कप्तान एशिया और देश के बाहर यह लगातार दसवीं जीत रही. यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह देश के सबसे पहले कप्तान बने.
14 . वेस्टइंडीज की टीम यह मैच 125 रन से हारी. विश्व कप के इतिहास में टीम की यह तीसरी सबसे बड़ी हार रही. पहली 257 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2015 और दूसरी 143 बनाम न्यूजीलैंड, 2015.
15 . विंडीज के विरुद्ध टीम इंडिया की यह चौथी सबसे बड़ी जीत रही.
16 . मोहम्मद शमी (4/16) वेस्टइंडीज और भारत के बीच किसी भी गेंदबाज का वनडे में यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. पिछला रिकॉर्ड मोहिन्दर अमरनाथ 3/12 लॉर्ड्स, 1983.