IND vs WI: 2nd T20I: स्टैट्स: भारत ने जीती ट्वेंटी-20 सीरीज, रोहित शर्मा ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज तीन ट्वेंटी-20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला फ्लोरिडा के मैदान पर खेला गया. जहाँ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/5 का स्कोर बनाया. टीम के लिए रोहित शर्मा 67 रन बनाने में सफल हुए, जबकि वेस्टइंडीज के लिए औशेन थॉमस के खाते में दो विकेट आई.

विंडीज टीम के सामने मैच जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य था. 15.3 ओवर में बारिश और खराब रोशनी के चलते खेल को रोकना पड़ा, इस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 98/4 था. बाद में मैच को आगे जारी नहीं रखा गया और टीम इंडिया ने यह मैच 22 रन (डक-वर्थ लुईस) नियम से जीत लिया.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते है, एक नजर दूसरे मैच में बने कुछ अहम रिकार्ड्स पर :

रोहित शर्मा

1 . इस मैच की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. यह चौथा मौका रहा, जब रोहित शर्मा ने मैच की पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाई हो. इस मामले में रोहित शर्मा ने क्रिस गेल की बराबरी की. सबसे आगे न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (6) का नाम आता है.

2 रोहित शर्मा (107) ट्वेंटी-20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने. रोहित शर्मा ने इस मामले में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहुर क्रिस गेल (105) को पछाड़ा.

3 . विराट कोहली (8416) भारत के लिए ओवरऑल ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. पिछला रिकॉर्ड सुरेश रैना (8392) के नाम पर दर्ज था.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा

. रोहित शर्मा (67) ट्वेंटी-20I में यह 21वां मौका रहा, जब हिटमैन ने 50+ का स्कोर बनाया हो. रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (20) के नाम पर दर्ज था. मार्टिन गुप्टिल (16) तीसरे पायदान पर आते है.

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. ट्वेंटी-20I में यह दसवां मौका था, जब इस जोड़ी ने 50+ रनों की साझेदारी बनाई हो. ट्वेंटी-20I में सबसे ज्यादा 50+ रन जोड़ने वाली रोहित और धवन की जोड़ी विश्व की दूसरी जोड़ी बनी. पहले स्थान पर मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन (11) का नाम आता है.

. एविन लुईस अपने ट्वेंटी-20I करियर में पहली बार लगातार दो पारियों में शून्य पर आउट हुए.

IND vs WI: 2nd T20I: स्टैट्स: भारत ने जीती ट्वेंटी-20 सीरीज, रोहित शर्मा ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी 2

. रोव्मन पॉवेल (54) ट्वेंटी-20I में इनका यह दूसरा और भारत के विरुद्ध पहला अर्द्धशतक रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.