किसी भी टीम के लिए 500 + का स्कोर तय करना मील का पत्थर कहा जा सकता है जो कि टीम के लिए बहुत महत्व रखता है. 500 से अधिक का स्कोर यह संकेत है कि बल्लेबाज़ों ने अपना बढ़िया प्रदर्शन किया. आइये यहाँ देखते हैं वो टीमें जिन्होंने अधिकतम बार 500 + का स्कोर बनाया –

10 . ज़िम्बाब्वे (5 बार)
ज़िम्बाब्वे की टीम ने कुल 197 टेस्ट मैच खेले ओर 185 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 5 बार 500 + का स्कोर बनाया. टीम ने औसत के तौर पर 37 पारियों में एक बार यह स्कोर किया है. जो कि अन्य टीमों से काफी कम है . टीम का अधिकतम स्कोर वेस्ट इंडीज के खिलाफ रहा जहाँ ज़िम्बाब्वे ने 563 -9 रन बनाये थे.

Advertisment
Advertisment

9 . बांग्लादेश (5 बार)
बांग्लादेश ने औसतीय 36 पारियों में एक बार 500 + स्कोर किया और कुल 5 बार 500 + रन बने में सफल रहा. 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 196 ओवरों में 638 रन बनाये थे. ये वाही खेल था जिसमे कप्तान मुशफिकुर रहीम दोहरा शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाडी बने.

8 . न्यूज़ीलैंड( 29 बार)
न्यूज़ीलैंड ने 401 टेस्ट मैचों में 743 पारिया खेलते हुए कुल 29 बार 500 + का आंकड़ा पार किया. टीम का अधिकतम स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 690 रहा. न्यूज़ीलैंड ने औसतीय 26 परियों में एक बार यह स्कोर बनाया.

7 .श्रीलंका (31 बार)
श्रीलंका ने यह कामयाबी 31 बार हासिल की. व् कुल 235 टेस्ट मैचों में 423 पारियां खेलते हुए श्रीलंका ने औसतीय 14 पारियों में एक बार 500 +का आंकड़ा पार किया. वहीँ टीम का अधिकतम स्कोर भारत के खिलाफ 952 -6 रहा.

6 . पाकिस्तान (49 बार)
कुल 389 टेस्ट मैचों में 693 पारियां खेलते हुए पाकिस्तान ने 49 बार यह उपलब्धि प्राप्त की. 2009 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का अधिकतम स्कोर 765 -6 रहा. और औसतीय 14 पारियों में टीम ने एक बार 500 + का स्कोर किया.

Advertisment
Advertisment

5 . दक्षिण अफ्रीका (50 बार)
उस टीम ने 390 टेस्ट मैचों में 712 पारिया खेलते हुए 50 बार 500 + का स्कोर हासिल किया. वहीँ टीम का अधिकतम स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ रहा जहा टीम ने 6 विकेट खोकर 682 रन बनाये थे.

4 . वेस्ट इंडीज (67 बार)
वेस्ट इंडीज ने 507 टेस्ट मैचों में कुल 917 पारिया खेली है इस दौरान टीम ने 67 बार 500 + स्कोर किया है. टीम का धिकतम स्कोर 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ 790 ऋणों का रहा .

3 . भारत (71 बार)
तीसरे स्थान पर विराजमान है 71 बार 500 +का आंकड़ा पार कर चुकी भारतीय टीम. भारत ने कुल 487 टेस्ट मैचों में 869 पारियां खेलकर यह मुकाम हासिल किया. वहीँ टीम का अधिकतम स्कोर श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला जहाँ टीम ने मुंबई में हुए मैच में 6 विकेट खोकर 726 रन बनाये थे.

2 .इंग्लैंड (101 बार)
इंग्लैंड ने कुल 957 टेस्ट मैचों में 1716 पारियां खेलकर 101 बार 500 +का स्कोर बनाया है. वहीँ टीम का अधिकतम स्कोर 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा जहाँ टीम ने 903 -7 रन बनाये थे.

1 . ऑस्ट्रेलिया (132 बार)
पहले पायदान पर है टीम ऑस्ट्रेलिया जिसने 774 टेस्ट मैचों में 1411 पारिया खेलकर 132 बार 500 +का आंकड़ा पार किया. टीम का अधिकतम स्कोर 1955 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 758 – 8 रहा.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...