Stats: वेस्टइंडीज में सीरीज तो जीतने में सफल रहे विराट कोहली, लेकिन कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनवांछित रिकॉर्ड 1
PC: Google

क्रिकेट में टॉस की अहम भूमिका देखने को मिलती हैं. भारत-वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली गई 5 मैचो की सीरीज के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो क्रिकेट इतिहास में बेहद कम देखने को मिला हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय के पांचो मैचो में टॉस के दौरान टेल्स कहा और पांचो ही बार हेड आया. क्रिकेट सीरीज के दौरान ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है, जब एक सीरीज के सभी मैचो में एक ही कप्तान टॉस जीता हो.

विराट कोहली भारत के चौथे कप्तान है जो एक द्विपक्षीय सीरीज के सभी मैचो में टॉस हारे हैं. ऐसा वाकया आख़िरी बार वर्ष 2011 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान देखने को मिला था, इस दौरे पर एमएस धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे.    RECORDS: सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले विराट कोहली बने दुनिया के नम्बर 1 बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment

 

भारत द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में सभी टॉस हारा: (न्यूनतम: 3 मैच)

कप्तान सीरीज मैच
सुनील गवास्कर ऑस्ट्रेलिया भारत में एकदिवसीय सीरीज, 1984-85 5
सौरव गांगुली भारत पाकिस्तान में एकदिवसीय सीरीज, 2003-04 5
एमएस धोनी नैटवेस्ट सीरीज (भारत इंग्लैंड में, 2011 5
विराट कोहली भारत वेस्टइंडीज में एकदिवसीय सीरीज, 2017 5
राहुल द्रविड़(2), वीरेंद्र सहवाग(2) भारत दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज, 2006-07 4
कपिल देव श्रीलंका भारत में एकदिवसीय, 2015 सीरीज 3
अजिंक्य रहाणे भारत जिम्बाब्वे में एकदिवसीय 3

 

Stats: वेस्टइंडीज में सीरीज तो जीतने में सफल रहे विराट कोहली, लेकिन कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनवांछित रिकॉर्ड 2
©Getty Images

टूर्नामेंट की बात करे भारतीय टीम 4 अलग-अलग सीरीज में 6 टॉस बार हार चुकी हैं. आखिरी बार भारतीय टीम वर्ष 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के दौरान 6 टॉस हारी थी.       सीरीज जीतने के बाद धोनी और धवन को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कोहली ने दिया सीरीज जीत का पूरा श्रेय

Advertisment
Advertisment

 

एकदिवसीय सीरीज/ टूर्नामेंट में भारत का सबसे अधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड:-

 

कप्तान सीरीज/टूर्नामेंट मैच
कपिल देव बेन्सन एंड हेजर्स वर्ल्ड सीरीज कप (ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड) ऑस्ट्रेलिया में, 1 985/86 6
सौरव गांगुली(5), राहुल द्रविड़(1) कोका-कोला कप (श्रीलंका) (भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका) श्रीलंका में, 2001 6
एमएस धोनी(5), वीरेंदर सहवाग(1) कॉमनवेल्थ बैंक श्रृंखला (ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका), ऑस्ट्रेलिया में 2007/08 6
एमएस धोनी कॉमनवेल्थ बैंक श्रृंखला (ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका), ऑस्ट्रेलिया में 2011/12 6



बतौर कप्तान कोहली का टॉस रिकॉर्ड

Stats: वेस्टइंडीज में सीरीज तो जीतने में सफल रहे विराट कोहली, लेकिन कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनवांछित रिकॉर्ड 3
(Photo: Surjeet Yadav/IANS)

विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान 30 एकदिवसीय मैचो में कप्तानी की है, जिसमे 17 मैचो में भारत ने टॉस हारा हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान 56.67 टॉस हारे है, जोकि अन्य किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा(कम से कम 10 मैच में) हैं. इस सूची में अजय जडेजा दुसरे पायदान पर हैं. अजय जडेजा ने बतौर कप्तान 13 मैचो में 7 मैचो(53.85 फ़ीसदी) में टॉस हारे हैं.     अपने इस दोस्त पर धोनी हुए कुछ ऐसे मेहरबान की टी-सीरीज कम्पनी में काम करने वाला एक कर्मचारी बन गया करोड़पति

 

एकदिवसीय में भारतीय कप्तानों के लिए टॉस में सबसे कम जीत प्रतिशत: (न्यूनतम: 10 मैच)

 

खिलाड़ी बतौर कप्तान मैच टॉस हारे प्रतिशत
विराट कोहली 30 17 56.67
अजय जडेजा 13 7 53.85
सुनील गावस्कर 37 19 51.35
एमएस धोनी 199 102 51.26
सुरेश रैना 12 6 50
वीरेंद्र सहवाग 12 6 50


Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.