आईपीएल 2019 : 48वें मुकाबलें के बाद कुछ ऐसी हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति 1

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2019 अपने अंतिम दौर में है। कल टूर्नामेंट का 48वां लीग मुकाबला खेला गया। अब सिर्फ 8 और मुकाबले बचे हुए हैं। अभी तक दो टीमों प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं और बाकि दो स्थानों के लिए जंग जारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छोड़ दें तो बाकी टीमें अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं।

ऑरेंज कैप

आईपीएल 2019 : 48वें मुकाबलें के बाद कुछ ऐसी हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2019 में डेविड वॉर्नर ने कल अपना अंतिम मैच खेला। उन्होंने इस मैच में 81 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में जगह मिली है और इसी वजह से उन्हें वापस जाना है। वॉर्नर अभी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

उनके बाद इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम है। राहुल ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई। इनकी सबसे बड़ी वजह है उनकी धीमी शुरुआत करना। हैदराबाद के खिलाफ पॉवर प्ले में वह काफी धीमी थे और अंत में स्कोर काफी ज्यादा हो गया।

डेविड वॉर्नर के वापस जाने के बाद राहुल ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं। वॉर्नर केआईपीएल 2019 में 692 रन हैं वहीं राहुल के बल्ले से अभी तक 520 रन निकले हैं।

क्रम खिलाड़ी मैच पारी नाबाद रन सर्वोच्च स्कोर औसत गेंद स्ट्राइक रेट 100 50 चौके छक्के
1 डेविड वार्नर 12 12 2 692 100* 69.2 481 143.86 1 8 57 21
2 केएल राहुल 12 12 3 520 100* 57.77 395 131.64 1 5 42 20
3 आंद्रे रसेल 12 11 4 486 80* 69.42 234 207.69 0 4 29 50
4 शिखर धवन 12 12 1 451 97* 41 329 137.08 0 5 55 10
5 क्रिस गेल 11 11 1 448 99* 44.8 277 161.73 0 4 41 32

पर्पल कैप

आईपीएल 2019 : 48वें मुकाबलें के बाद कुछ ऐसी हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति 3

Advertisment
Advertisment

पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा काफी आगे निकल चुके हैं। उन्होंने अभी तक खेले 12 मैचों में 25 बल्लेबाजों को आउट किया है। उनकी टीम प्लेऑफ में पहुँच चुकी है और इसी वजह से उन्हें 4 मैच और खेलने को मिल सकते हैं।

आईपीएल 2019 में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर हैं। हालाँकि, ताहिर के अभी 17 विकेट ही हैं। 16-16 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

टॉप 5 गेंदबाज 

क्रम खिलाड़ी मैच पारी ओवर रन विकेट औसत इकॉनमी स्ट्राइक रेट 4 विकेट
5 विकेट
1 कगिसो रबाडा 12 12 47 368 25 14.72 7.82 11.28 2 0
2 इमरान ताहिर 12 12 46 299 17 17.58 6.5 16.23 1 0
3 युजवेंद्र चहल 12 12 45 362 16 22.62 8.04 16.87 1 0
4 मोहम्मद शमी 12 12 48 437 16 27.31 9.1 18 0 0
5 श्रेयस गोपाल 12 12 43 314 15 20.93 7.3 17.2 0 0

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।