WATCH: न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्टीवन स्मिथ ने वापसी के साथ लपका अविश्वनीय कैच 1

आगामी विश्वकप के लिए विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर स्टीवन स्मिथ करीब 13 महीने के बाद टीम की जर्सी में नजर आएं. इसके पहले तक ये दोनों ही खिलाड़ी बाल टेंपरिंग का दंश झेल रहे थे, बाल टेंपरिंग में लिप्त रहने के कारण इनको आईपीएल में खेलने को भी नहीं मिला था.

WATCH: न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्टीवन स्मिथ ने वापसी के साथ लपका अविश्वनीय कैच 2

Advertisment
Advertisment

इस सत्र में दोनों ही आस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने आईपीएल में प्रतिभाग किया, इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम को कई जीत दर्ज कराई. डेविड वार्नर की बात की जाए तो वह इस बार अलग ही रंग में दिखे, स्वदेश वापसी से पहले उन्होंने आईपीएल में 692 रन ठोक ड़ाले, जिसके आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं स्मिथ ने राजस्थान रायल्स के लिए खेलते हुए 319 रन बनाए हैं.

अभ्यास मैच में लपका अविश्वनीय कैचः

न्यूजीलैंड के साथ शुरु हुए अभ्यास मैचों में स्टीवन स्मिथ ने एक ऐसा कैच लपका, जो अविश्वसनीयता की श्रेणी में आता है. एक हाथ से कैच लेकर उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को पवेलियन वापस भेज दिया. इस तरह के कैच खिलाड़ी की फिटनेस को दिखाते हैं, कि वह किस स्तर तक अपने आपको मेंटेन रखता है. ये कैच इसी का ही एक उदाहरण है.

WATCH: न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्टीवन स्मिथ ने वापसी के साथ लपका अविश्वनीय कैच 3

2018 में  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के बाद वार्नर और स्मिथ पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था. इन दोनों खिलाड़ियों का इस साल ही बैन की अवधि समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया.

Advertisment
Advertisment

 

View this post on Instagram

 

He’s baaaaaack!!!! Steve Smith with a cracking catch in his return to Aussie colours

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau) on May 5, 2019 at 7:48pm PDT

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.