ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाया टीम पर बड़ा आरोप, कहा टीम में होता है भेदभाव 1

विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का शुरुआत से ही वर्चस्व रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक है जिन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट जगत पर अपना अधिपत्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की टीम तो लेकर हाल ही में एक डॉक्यूमेन्ट्री ” द टेस्ट ” में इसका बखान किया गया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ियों में जीत का जज्बा भरा जाता है।

ऑस्ट्रेलिया टीम की खूबियों के बीच स्टीव ओकीफ का बड़ा खुलासा

इस डॉक्यूमेन्ट्री में दिखाया गया कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की सफलता का राज क्या है, कैसे ये टीम दबाव में भी अपने आपको ऊपर ले आती है और किसी तरह की सोच और विचार के दम पर कामयाबी तक पहुंचती है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाया टीम पर बड़ा आरोप, कहा टीम में होता है भेदभाव 2

ऑस्ट्रेलिया की इन खुबियों के देखने के बाद तो उन्हें जबरदस्त तारीफ मिली लेकिन वहीं दूसरी तरफ इसी सप्ताह प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने बड़ा खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया है।

स्टीव ओकीफ ने कहा, ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं दिया जाता स्पिनर को महत्व

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक सालों से रही है।उनकी इसी सफलता के बीच टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने संन्यास लेने के साथ ही एक बड़ा बम फोड़ा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्पिन गेंदबाजों के साथ नाइंसाफी होती है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाया टीम पर बड़ा आरोप, कहा टीम में होता है भेदभाव 3

Advertisment
Advertisment

स्टीव ओकीफ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 विकेट झटके तो वहीं प्रथण श्रेणी क्रिकेट में वो 301 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। न्यू साउथ वेल्स की तरफ से घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले स्टीव ओकीफ ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्पिन गेंदबाजों को महत्व नहीं दिया जाता है।

हमारे देश में नहीं है स्पिन प्रतिभा में कमी, लेकिन नहीं दी जाती छूट

स्टीव ओकीफ लंबे समय से क्रिकेट के साथ जुड़े रहे लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में गिनती के मौके मिले। इसी कारण से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े किए जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें कभी घरेलू स्तर पर भी खास महत्व नहीं दिया जाता है और प्रेरित भी नहीं किया जाता है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाया टीम पर बड़ा आरोप, कहा टीम में होता है भेदभाव 4

स्टीव ओकीफ ने कहा,

हमारे देश में काफी प्रतिभा मौजूद है। स्पिन गेंदबाजी में गहराई है। मैं हर टीम के शीर्ष दो स्पिनर को देखूं तो मुझे लगता है कि प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। समस्या ये है कि उन्हें पहले दस ओवरों में गेंदबाजी का मौका नहीं मिलता है, ना ही उन्हें मैच जीतने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्हें खुद को व्यक्त करने की छूट नहीं दी जाती है।