Steve Smith associated with Bangladesh Premier League

ढाका, 27 नवंबर: बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से एक साल के लिए प्रतिबंधित किए गए पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में कोमिला विक्टोरियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएल की फ्रेंचाइजी विक्टोरियंस ने स्मिथ को पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक के स्थान पर टीम में शामिल किया है। मलिक लीग के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे।

इस वर्ष मार्च में स्मिथ पर बैन लगने के बाद से उनका यह चौथा लीग है। वह इससे पहले कनाडा ग्लोबल टी-20 और कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं जबकि उन्होंने हाल में ही पाकिस्तान सुपर लीग के साथ भी करार किया है।

Advertisment
Advertisment

स्मिथ अपने टीम साथी डेविड वार्नर के साथ लीग से जुड़ेंगे। वार्नर सिल्हट सिर्क्‍स के लिए खेलेंगे। स्मिथ, वार्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट तीनों पर प्रतिबंध लगाया गया था। वार्नर और स्मिथ पर लगा प्रतिबंध 29 मार्च 2019 को समाप्त होगा।