ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने फाफ डू प्लेसिस के बाल टेम्परिंग को लेकर फिर से दिया बड़ा बयान 1

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच काफी चर्चा में है. दूसरा टेस्ट इसलिए चर्चा में है क्योंकि उस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने गेंद के साथ छेड़खानी की थी और उनके ऊपर आरोप लगे थे.

क्रिकेट बोर्ड ने फाफ को दोषी भी पाया और दूसरे मैच का पूरा फ़ीस काट लिया गया. मैच का पूरा फ़ीस उनसे लिया गया और तीसरे टेस्ट में खेलने की अनुमति उन्हें मिल गयी.

Advertisment
Advertisment

इन सबके बीच फाफ के साथ काफी बुरा व्यवहार किया ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने भी जब वहां के एक पत्रकार ने उनसे जबरदस्ती बात करनी चाही.

यह भी पढ़े : फाफ डूप्लेसिस नहीं एबी डिविलियर्स ही बने रहेंगे साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान

यह सब इसलिए हुआ क्योंकि अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 5-0 से व्हाइटवाश किया था और फिर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी 2-0 से आगे ही चल रही है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के लोग अफ्रीका की टीम से खफा हैं.

फाफ को जब पता चला कि उनके ऊपर आरोप साबित हो गया है तो उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

” मैंने गेंद के साथ कुछ नहीं किया है और मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं वह गलत हैं जिसका मुझे हमेशा अफ़सोस रहेगा, मैं  निर्दोष हूँ.”

इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी फाफ को लेकर कहा,

” मैंने फाफ की प्रेस कांफ्रेंस देखी उसने जो कहा उसको देखने और सुनने के बाद मेरे अनुसार मैं कुछ नही कहना चाहता हूँ फाफ ने गेंद को लेकर क्या किया. हम बस मैदान पर खेलने जाते हैं और अच्छा करने का प्रयत्न करते हैं.”

यह भी पढ़े: विडियो : जब विराट कोहली की वजह से गौतम गंभीर ने सरेआम किया मैन ऑफ द मैच लेने से इंकार

अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट कल से एडिलेड में खेला जाना है. यह मुकाबला गुलाबी गेंद से होगा जो कि दिन रात का होगा. ऑस्ट्रेलिया अपना आत्मसम्मान बचाने के लिए उतरेगी, जबकि साउथ अफ्रीका की निगाहें व्हाइटवाश पर बनी होंगी.