ASHES 2021: कप्तान और उपकप्तान बनाए जाने के बाद सामने आया स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस का रिएक्शन, जानिए दोनों ने क्या कहा 1

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के लिए पैट कमिंस को टीम का कप्तान और स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान नियुक्त किया है. टीम के कप्तानी पद की नियुक्ति के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पांच सदस्यीय पैनल ने इन दोनों खिलाडियों का इंटरव्यू लिया था. इसके बाद शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात का ऐलान किया कि, कमिंस टीम के कप्तान होंगे, जबकि स्मिथ उप-कप्तान का पद संभालेंगे.

स्मिथ ने दिया ऐसा रिएक्शन

ASHES 2021: कप्तान और उपकप्तान बनाए जाने के बाद सामने आया स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस का रिएक्शन, जानिए दोनों ने क्या कहा 2

Advertisment
Advertisment

स्टीव स्मिथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “ऑस्ट्रेलियाई टीम का 47वां टेस्ट कप्तान बनने के लिए पैट कमिंस को बधाई. वह शानदार लीडर हैं और कप्तान के तौर पर जबर्दस्त काम करेंगे. उनके साथ उप-कप्तान चुने जाने पर मैं गर्वान्वित हूं.” बता दें कि स्टीव स्मिथ पहले भी ऑस्ट्रलियाई टीम की अगुवाई कर चुके हैं, लेकिन बॉल टैम्परिंग विवाद सामने आने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49)

कप्तान ने भी दिया रिएक्शन

ASHES 2021: कप्तान और उपकप्तान बनाए जाने के बाद सामने आया स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस का रिएक्शन, जानिए दोनों ने क्या कहा 3

पैट कमिंस ने भी अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,” मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा, गाबा में अपने इस नए सफर का मुझे बेसब्री से इंतजार है.” कमिंस ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जैसे टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की अगुवाई की है, वह उसी तरह टीम को आगे बढ़ाना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मैच गाबा के मैदान पर खेला जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pat Cummins (@patcummins30)