जीत के करीब खड़ी भारतीय टीम के सामने मैच ड्रा कराने के बाद स्मिथ ने इन्हें ठहराया भारत के न जीतने का दोषी 1

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच रांची में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। विवादों से घिरा यह मैच किसी भी निर्णय तक नहीं पहुंच पाया और ड्रॉ रहा। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहे। हालांकि विवादों की वजह से किसी भी टीम के प्रदर्शन पर फर्क नहीं पड़ा। मैच के आखिरी दिन तक दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया। मैच ड्रॉ होने के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ड्रॉ का श्रेय पीटर हैंड्सकॉम्ब व शॉन मार्श को दिया।  राहुल द्रविड़ की सिफ़ारिश से तमिलनाडु की टीम में शामिल हुआ 17 साल का युवा खिलाड़ी, जल्द मिल सकती है भारतीय टीम में जगह

स्मिथ ने कहा, ”मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। मैच के आखिरी दिन तक पूरी टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन में जुटी रही। हैंड्सकॉम्ब और मार्श ने अंतिम दिन बहुत ही जबदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इन्होंने एक बड़ी साझेदारी की, जो कि हमारी टीम के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुई। मैं वाकई बहुत खुश हूं कि मेरे पास इतनी अच्छी टीम है। मैच के पहले दिन पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। इसका फायदा हमे मिला और हमने 450 से ज्यादा रन बनाए।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा, ”एक बड़ा स्कोर बनाने में पिच का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसका उदाहरण रांची की पिच से मिल गया है। हमने इस मैच में बहुत ही संभल कर खेला और अगले मैच में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मुझे लगता है कि मैक्सवेल ने पहले दिन बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली थी और सबसे बड़ी बात यह है कि वो रक्षात्मक तरीके से खेल रहे थे। जो कि टेस्ट मैच के लिए बहुत जरूरी है।”   भुवनेश्वर और मोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

मैच के बारे में कहा कि इस मैच के ड्रॉ होने से अब भी हम 1-1 से बराबर हैं। हम धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैच के लिए बहुत ही उत्साहित हैं। वहां हम जीतने के लिए मैच खेलेंगे।