ब्रेकिंग न्यूज़: धोनी के राईजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम का नया कप्तान 1

लगता है भारत के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का कप्तानी करियर समाप्त हो चला है।  इसी साल भारत की वनडे और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा दिया था, ऐसे में उनके पास सिर्फ और सिर्फ आईपीएल की अपनी फ्रैचाईजी राईजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की कप्तानी ही बच पाई थी, लेकिन पुणे फ्रैचाईजी ने आज बड़ा निर्णय लेते हुए धोनी को कप्तानी से हटा दिया है।इन्स्टाग्राम पर सिर्फ इस एक शख्स को फॉलो करते है महेंद्र सिंह धोनी, जाने कौन है वो

धोनी को कप्तानी से हटाने के बाद राईजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। इस बारे में टीम फ्रैचाईजी के मालिक संजीव गोयनका ने इंडिया टूडे को बताया कि 2017 के आईपीएल के एडिशन के लिए धोनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को टीम की कमान दी जा रही है ।

Advertisment
Advertisment

साथ ही गोयनका ने कहा कि पिछले सत्र में टीम में कईं अच्छे और बड़े खिलाड़ी मौजुद थे, लेकिन  हमारी टीम बिलकुल भी अच्छा नहीं कर पाई और अंक तालिका में नीचे से दूसरे पायदान पर रही थी.”

गोयनका ने इस दौरान अपने इस बड़े कदम का बचाव करते हुए कहा कि “धोनी को कप्तानी का गजब का अनुभव है और वो नए कप्तान स्मिथ की मैदान में हरसंभव मदद करेंगे और साथ ही कप्तानी का भार हटने से उन्हे हम बैटिंग के लिए ऊपर प्रमोट करेंगे, जिसका फायदा टीम को होगा।”

आपको बता दें कि पिछले सत्र में टीम के साथ ही धोनी का परफॉरमेंस भी तारिफेकाबिल नहीं रहा था। धोनी ने 2016 के आईपीएल में पुणे फ्रैचाईजी के लिए 12 पारियों में महज 284 रन ही बना पाए, जिसमें उनके खाते में एक ही पचासा दर्ज हुआ और धोनी को कप्तानी से हटाने का इसको भी एक कारण माना जा सकता है।धोनी के सब रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली : वीरेन्द्र सहवाग

पिछले ही साल राईजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स का हिस्सा बने धोनी आईपीएल के उन तीन कप्तानों में शुमार है, जिन्होने  दो बार इस टाइटल पर कब्जा जमाया है, धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 2010 और 2011 में दो बार चैंपियन बना है।

Advertisment
Advertisment