Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

28 जून को मैदान पर होगी स्टीव स्मिथ की वापसी, मैच फ़ीस से करेंगे ये नेक काम

28 जून को मैदान पर होगी स्टीव स्मिथ की वापसी, मैच फ़ीस से करेंगे ये नेक काम 1

बाल टेम्परिंग का दंश झेल रहे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ जो  राष्ट्रीय टीम से एक साल के बाहर कर दिए गए. इधर जैसे ही आस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने इनके ऊपर  बैन लगाया वैसे ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने भी इसी कड़ी में बढ़ते हुए एक साल के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

28 जून को मैदान पर होगी स्टीव स्मिथ की वापसी, मैच फ़ीस से करेंगे ये नेक काम 2

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर स्मिथ को बाल के साथ छेड़छाड का दोषी पाया गया था जिसके बाद इनके ऊपर एक साल का बैन लगा दिया गया था. इसके बाद से ही स्मिथ कोई भी मैच नहीं खेल पा रहे थे, लेकिन अब कनाडा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आस्ट्रेलियन क्रिकेटर धमाल मचाने के लिए बेताब है. इसके लिए इन्होनें तैयारी भी शुरू कर दी है.

इस लीग का शुभारम्भ 28 जून को होगा जिसके लिए स्मिथ ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इस समय स्मिथ अभ्यास करने में ब्यस्त है.

स्मिथ कनाडा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मार्की खिलाड़ी होंगे. इस लीग में आस्ट्रेलिया की तरफ से दो ही खिलाड़ियों का चयन किया गया है  जिसमें स्मिथ के साथ क्रिस लिन को भी जगह दी  गयी  है.

मैच की फीस को यहाँ करेंगे दान

Advertisment
Advertisment

इसी महीने होने वाले कनाडा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मिलने वाली फीस को स्मिथ ने दान करने का फैसला किया है. इससे टूर्नामेंट से मिलने वाली फीस को स्मिथ ने कनाडा में क्रिकेट के विकास को लेकर दान करने का फैसला लिया है.इस फैसले का सीधा असर टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी देखा जा सकता है.

28 जून को मैदान पर होगी स्टीव स्मिथ की वापसी, मैच फ़ीस से करेंगे ये नेक काम 3

कनाडा क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा है, जिसमें शाहिद अफरीदी, लासिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, डैरेन सैमी और डेविड मिलर को भी टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पर भी एक साल का बैन लगाया है इनके ऊपर तो आजीवन कप्तानी ना करने का भी प्रतिबन्ध आस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने लगा दिया है. अब कभी भी वार्नर कप्तानी नहीं कर सकते है.

28 जून को मैदान पर होगी स्टीव स्मिथ की वापसी, मैच फ़ीस से करेंगे ये नेक काम 4

आइसीसी ने आयोजनकर्ताओं के हवाले कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन 28 जून से 15 जुलाई तक किया जाएगा, जिसमें कनाडा की पांच और वेस्टइंडीज की एक टीम हिस्सा लेगी.इनमें कुल 22 मैच खेले जाएंगे.

error: Content is protected !!