स्मिथ की कप्तानी पर ये क्या बोल गए पुणे के कोच स्टीफन फ्लेमिंग 1

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सत्र की शुरुआत में अब दो से तीन का समय शेष रह गया हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सत्र का पहला मुकाबला हैदराबाद में पिछले साल की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जायेंगा.  IPL 10: इन 5 गेंदबाजो ने डाले है आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे बढ़िया स्पेल, जब बेबस नजर आये थे विरोधी टीम के बल्लेबाज

आईपीएल शुरू होने से पहले पिछले साल आईपीएल 2016 के दौरान अपना डेब्यू करने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के मुख्य कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी टीम के बारे में कुछ सवालों के जवाब दिए.

Advertisment
Advertisment

जब स्टीफन फ्लेमिंग से महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर स्टीव स्मिथ को टीम का नया कप्तान बनाये जाने के बारे में सवाल किया तो स्टीफेन फ्लेमिंग ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि

अगर आप हमारी टीम को देखें तो हमारी टीम में स्टीव स्मिथ, फाफ डू प्लेसिस, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी हैं, जो अपने अपने देश के लिए टेस्ट या अन्य प्रारूपों में कप्तानी करते हैं और सबसे ख़ास बात हमारे पास महेंद्र सिंह धोनी हैं. ऐसा नहीं हैं, कि स्टीव स्मिथ अकेले ही सब कुछ करेंगे. सच कहूँ तो मैं इस टीम के साथ करने को लेकर बेहद ही ज्यादा उत्साहित हूँ. हमारे पास एक अच्छे कप्तान के साथ साथ टीम में काफी सारे युवा खिलाड़ियों की फोज हैं. इन सभी खिलाड़ियों के अनुभव और जोश को संभालना मेरे लिए चुनौती होगी.”  #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

स्टीफेन फ्लेमिंग ने आगे कहा, कि

इस साल हमारी टीम के पास एक अच्छा मौका हैं, कि वो अच्छा प्रदर्शन करे. टीम के सभी खिलाड़ी इस समय ट्रेनिंग में अच्छा कर रहे हैं. मैं टीम में युवा खिलाड़ियों को लेकर बहुत खुश हूँ.”

Advertisment
Advertisment

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.