स्टीव स्मिथ का व्यवहार खेल की भावना के विरुद्ध था: सुनील गावस्कर 1
PC: GOOGLE

भारत के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में डीआरएस रेफरल के लिए ड्रेसिंग रूम के इनपुट की मांग करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने जमकर आलोचना की है, साथ ही स्मिथ की इस हरकत को खेल भावना के विरुद्ध भी बताया हैं.  क बार फिर विराट और स्मिथ के बिच दिखी गर्मागर्मी, स्मिथ के आउट होने पर कुछ ऐसा रहा भारतीय कप्तान का एक्सप्रेशन

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर स्‍टीव स्मिथ को अंपायर ने एलबीडब्‍ल्‍यू करार दिया. जिसके बाद स्मिथ इस बात को लेकर असमंजस में दिखे, कि अम्‍पायर के इस फैसले पर डीआरएस की मदद लें अथवा नहीं.

Advertisment
Advertisment

डीआरएस के मामले में स्मिथ ने नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर खड़े पीटर हैंड्सकोंब की मदद ली, लेकिन वह डीआरएस को लेकर किसी भी संकेत के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम की और से भी संकेत का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद स्मिथ की इस हरकत को फ़ील्ड अंपायर ने खेल भावना विरुद्ध मानते हुए मामले में दखल दिया, और स्मिथ को ऐसा करने से रोका. मामले की नजाकत को देखते हुए टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली भी स्मिथ के करीब पहुंच गए थे.

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा, “बहुत सारे लोग कमेंटरी बॉक्स पर इस बारे में बात कर रहे थे, कि आस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने कंप्यूटर से इनपुट पाने के लिए ड्रेसिंग रूम में देखा, कि क्या उन्हें रेफरल के लिए जाना चाहिए या नहीं.” ओएन मॉर्गन को हमेशा से ही कम आँका जाता हैं : सुनील गावस्कर

गावस्कर ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा, “यह काफी स्पष्ट था और पीटर हेंडकॉम्ब ने स्मिथ को सुझाव दिया और फिर स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम में उस व्यक्ति से पूछा. मुझे नहीं लगता, कि यह खेल की भावना में है. अब हमे देखना है, कि आईसीसी और मैच रेफरी क्या करते है.”

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पहले भी ड्रेसिंग रूम से डीआरएस को लेकर इनपुट मांगते हुए देखा हैं.

गावस्कर ने कहा, “आपको अपने खुद के 15 सेकंड के भीतर एक डीआरएस के बारे में फैसला करना होता है. मैंने पहले की अन्य घटनाओं को नहीं देखा है, लेकिन आज स्मिथ को स्पष्ट रूप से देखा था, जब वह ड्रेसिंग रूम में स्पष्ट रूप से इशारा कर रहे थे.” जब विराट कोहली सन्यास लेंगे, उनके नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्ड होंगे : सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“अगर भारतीय कप्तान यह कह रहे है, कि उन्होंने(ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों) को पहले भी ड्रेसिंग रूम से इनपुट लेते हुए देखा है, तो मुझे लगता है, कि मैच रेफरी और अंपायरों को इस पर गौर करना चाहिए.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.