स्टीव वॉ

विराट कोहली के कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हरा दी थी, जो उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है. अब भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कारण इस साल भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जिसके बारे में बोलते हुए दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ ने कहा कि उस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीत की दावेदार रहेगी.

स्टीव वॉ ने कहा भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया होगी जीत की दावेदार

स्टीव वॉ ने की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार 1

Advertisment
Advertisment

2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में ही टेस्ट सीरीज हरा दिया. अब इन दोनों टीमों का सामना एक बार फिर से है. जिसके बारें में बोलते हुए अब स्टीव वॉ ने पीटीआई से कहा कि

” ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की प्रबल दावेदार होगी. हम पिचों को बहुत अच्छे से जानते हैं उसके अलावा डे-नाईट टेस्ट भी भारत के लिए बहुत नया रहा है. मुझे अच्छा लग रहा है की विराट कोहली को चैलेंज बहुत पसंद है. यदि आप विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हो तो आपको विदेशी सरजमीं पर ज्यादा से ज्यादा मैच में जीत दर्ज करनी पड़ेगी. आप भारत से पिछली सीरीज जीत का श्रेय नहीं ले सकते हैं लेकिन उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़े बल्लेबाज नहीं मौजूद थे.”

मजबूत टक्कर होगी टेस्ट सीरीज में

स्टीव वॉ ने की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार 2

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने आगामी भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के बारें में बोलते हुए कहा कि

” मार्नस लाबूशेन जल्द ही टीम के साथ जुड़े हैं. उसके साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी भी मजबूत नजर आ रही है. भारत की भी बहुत ज्यादा कमजोरी नहीं है. जिसके कारण ये सीरीज देखने में बहुत ज्यादा मज़ा आने वाला है. हम क्यों अपने कप्तान को बदले. टिम पेन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हमें उन्हें और इज्जत देनी चाहिए. वो बहुत ही मुश्किल समय में टीम से जुड़े थे. उन्हें भविष्य में भी टीम का कप्तान रहना चाहिए. वो अभी अपने 30 के पड़ाव में हैं तो अगले कुछ साल वो कप्तानी संभाल सकते हैं.”

स्टीव स्मिथ के भविष्य में कप्तानी पर बोले स्टीव वॉ

स्टीव वॉ ने की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार 3

Advertisment
Advertisment

आने वाले समय में स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी जाने पर बोलते हुए स्टीव वॉ ने कहा कि

” ये सवाल पूछ कर आप मौजूदा कप्तान के प्रति पूरी तरह से सम्मान नहीं दिखा रहे हैं. स्मिथ अगले कप्तान के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. ये भी देखना होगा की वो कितने रन भी बनाते हैं. उसके बाद यदि उनको कप्तान बनाना है तो उसके लिए पहले टिम पेन को टीम से जाना होगा.”