भारतीय दौरे पर मैट रेंशा को करनी चाहिए सलामी बल्लेबाजी : स्टीव वॉ 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व महान और दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने कंगारू टीम को सलाह दी है और भारत दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ मैट रेंशा को बल्लेबाजी करने के लिए कहा है. पिछले कुछ समय से कंगारू टीम का भारत के खिलाफ प्रदर्शन फीका ही रहा है, जिसके चलते स्टीव वॉ चाहते हैं, कि इस बार कंगारू टीम भारत के खिलाफ अच्छा खेले और जीत हासिल करे.

मैट रेंशा इस समय पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं और सीरीज के दो मैच हो चुके हैं. जिनमे कंगारुओं ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है और सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मैट रेंशा ने शानदार 184 रन बनाये जिसकी बदौलत कंगारू टीम ने पाक के सामने पहली पारी में 538 रन पर टीम की घोषणा की.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ रवि अश्विन ने उड़ाया इस हरफनमौला खिलाड़ी का मजाक

स्टीव वॉ ने कहा,

“मैंने देखा दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल था और बड़े ही सकारात्मक सोंच के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. मुश्किल परिस्थिति में तालमेल का काफी अहम रोल होता है जो हर खिलाड़ी के पास नहीं होती है. पाक के खिलाफ उन्होंने शानदार खेल दिखाया है जो टीम के लिए अच्छा संकेत है.”

क्रिकेट डाट कॉम से इंटरव्यू के दौरान स्टीव वॉ ने कहा,

“मैट रेंशा ने चयनकर्ताओं के लिए काफी मुसीबत खड़ी कर दी है अब उनके और उस्मान ख्वाजा के बीच चयन समिति किसका चुनाव करेगी यह देखना पड़ेगा दोनों खिलाड़ियों ने अपेक्षाओं के अनुरूप बल्लेबाजी की है और शिकायत का मौका नहीं दिया है. भारतीय दौरा काफी निर्णायक साबित होने वाला उनके साथ खेलना हमेशा से ही एक अलग सीख और अनुभव देता है खिलाड़ियों को.” 

यह भी पढ़े : अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने लिया सभी को चौकाते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Advertisment
Advertisment

कंगारू टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिली थी और उस हार के बाद उसने शानदार वापसी करते हुए पहले न्यूजीलैंड की टीम को वनडे में हराया और फिर पाकिस्तान को टेस्ट में हराकर शानदार वापसी की है.