ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान स्टीव वॉ ने सचिन नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को बताया अपने समय के सबसे मुश्किल खिलाड़ी 1

इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान कप्तान कौन ये एक बहस का मुद्दा है। विश्व क्रिकेट में कई कप्तान हुए है जिन्होने अपने समय में अपनी कप्तानी से टीम की कामयाबी की बुनियाद रखी। सबसे बेस्ट कप्तान कौन ये भले ही एक चर्चा का विषय है, लेकिन आंकड़ो के  लिहाज से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ सबसे महान कप्तान माना जा सकता है। स्टीव वॉ ने अपनी कप्तानी में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है।

स्टीव ने कुल 57 मैचों में कप्तानी की है जिसमे से 41 टेस्ट मैच मैच में जीत हासिल की है। साथ ही साथ 7 मैच ड्रॉ कराए और महज 9 मैच में स्टीव वॉ को अपनी कप्तानी मे पराजय का मुंह देखना पड़ता है। वॉ की कप्तानी के इन आंकड़ो से एक बात तो साफ जाहीर है कि स्टीव वॉ की कप्तानी में कितना दम था। इन जबरदस्त कामयाबी के बाद भी स्टीव वॉ ने दो खिलाड़ियों को अपने समय में सबसे मुश्किल करार दिया है।एक साल पहले भारतीय टीम को लेकर कोच गैरी कर्स्टन द्वारा की गयी भविष्यवाणी हो सकती है सच

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एंगस फ्रेजर और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान गैरी कस्टर्न को स्टीव वॉ ने अपने समय का सबसे मुश्किल खिलाड़ियों में से माना है। स्टीव वॉ ने फेसबुक पेज पर लाइव चैट के दौरान कहा कि, मेरे क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एंगस फ्रेजर और दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज गैरी कस्टर्न ये दो ऐसे खिलाड़ी रहे है, जिनको लेकर मैं सबसे ज्यादा परेशान रहा।

स्टीव वॉ ने कहा कि, “इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंजबाज एंगस फ्रेजर के खिलाफ मैं बल्लेबाजी में बहुत परेशान रहा हूं। फ्रेजर ने 1989 से 1998 के बीच इंग्लैंड के लिए 46 टेस्ट मैच खेले इस दौरान उन्होनें  11 एशेज टेस्ट मैच में  5 बार मुझे आउट किया। इन पांच मौको पर मैं किसी भी पारी में 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका। ऐसे मैं कह सकता हूं कि एंगस फ्रेजर ने मुझे बड़ा ही परेशान किया है।”स्टीव वॉ ने भारत के कप्तान विराट कोहली को बताया पोंटिंग और खुद के कप्तानी की परछाई

स्टीव वॉ ने अपनी कप्तानी का जिक्र करते हुए कहा कि, “मेरी कप्तानी में अगर मैं जिस बल्लेबजा को लेकर सबसे ज्यादा परेशान हुआ हूं तो वे है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गैरी कस्टर्न है। जिन्होने 1998 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक शतक बनाया। एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में 77 और दूसरी पारी में नाबाद रहते हुए 108 रन बनाए। गैरी का बल्ला यहीं नहीं रूका 2002 के ऑस्ट्रेलियाई दौैरे पर ग्लेन मैक्ग्राथ, शेन वॉर्न और ब्रेट ली जैसे गेंदबाजो के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में गैरी ने 153 रन की पारी खेली। गैरी ऐसे खिलाड़ी थे जो दबाव में और भी ज्यादा रन बनाते थे। वो कठिन परिस्थितियों में गेंदबाजो के अनुकूल विकेट पर भी गेंदबाज पर दबाव डालते थे।”