Steven Smith ने दमदार शतक जड़कर की डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड की बराबरी
Steven Smith ने दमदार शतक जड़कर की डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। जहां टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 293 रन बनाए, तो वहीं आज यानि 1 दिसंबर को दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने दमदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा एक और विस्फोटकीय बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने अपने बल्ले से कोहरम मचाते हुए एक शानदार शतक जड़ा, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Steven Smith ने दमदार दोहरा शतक जड़कर की डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड की बराबरी

Steven Smith ने दमदार शतक जड़कर की डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड की बराबरी
Steven Smith ने दमदार शतक जड़कर की डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड की बराबरी

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच इस समय पर्थ में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां सीरीज के पहले दिन कंगारू टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए, तो वहीं आज यानि 1 दिसंबर को दूसरे दिने के खेल में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक रहा। उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 251 रनों की बड़ी साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया।

Advertisment
Advertisment

स्मिथ ने शानदार शतक जड़कर इंग्लैंड के जो रूट, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और अपने ही देश के माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रहे डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) की शतकों की बराबरी कर ली है। इनके अलावा स्मिथ ने रनों के मामले में डेविड गोवर को पछाड़ दिया है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 8,231 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने नाबाद 200 ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 598 रन बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी घोषित की हैं।

ऐसा रहा है स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

ऐसा रहा है Steven Smith का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
ऐसा रहा है Steven Smith का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

बता दें स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण किया था। उन्होंने साल 2010 से लेकर अब तक टेस्ट में कुल 88 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 8283 रन बनाए है, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 54.13 का रहा है और औसत 60.9 का रहा। बता दें उनका बेस्ट टेस्ट प्रदर्शन 239 का रहा। उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 शतक जड़े है और 36 अर्धशतक ठोके है।