राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ को इस टीम की भी सौपी गई कप्तानी 1

इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड की तैयारियां शुरु हो चुकी है। वेल्श फायर की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को अपना कप्तान नियुक्त किया है। 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर एक साल का बैन लगाया था। इसके साथ ही वह दो साल तक देश की कप्तानी भी नहीं कर सकते थे। आईपीएल 2019 के बीच में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी मिली थी।

टीम में कई बड़े नाम

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ को इस टीम की भी सौपी गई कप्तानी 2

Advertisment
Advertisment

वेल्श फायर की टीम में विश्व क्रिकेट की कई बड़े नाम हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी इसी टीम का हिस्सा हैं। विश्व कप 2019 की विजेता इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे, जॉनी बैरेस्टो और लियाम प्लेंकेट भी फायर की टीम का हिस्सा हैं।

टी-20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से नई छाप छोड़ने वाले टॉम बैंटन भी इसी टीम का हिस्सा हैं। अफगानिस्तान के उभरते लेग स्पिनर कैस अहमद भी इसी टीम का हिस्सा हैं।

स्मिथ ने दिया बयान

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ को इस टीम की भी सौपी गई कप्तानी 3

टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद स्टीवन स्मिथ ने बयान दिया है। उनका कहना है कि द हंड्रेड के पहले ही सीजन में टीम की कप्तानी मिलना उनके लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों की भी तारीफ की। स्मिथ ने कहा

Advertisment
Advertisment

“यह द हंड्रेड के पहले सीजन में वेल्श फायर के कप्तान के लिए कहा जाने वाला सम्मान की बात है। हमारे टीम पिछले कुछ सालों से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी शामिल हैं। बैंटन अभी दुनिया के सबसे रोमांचक युवा खिलाड़ियों में से एक हैं और स्टार्क गेंद के साथ एक्स-फैक्टर लाते हैं।”

गैरी कर्स्टन टीम के कोच

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ को इस टीम की भी सौपी गई कप्तानी 4

विश्व कप 2011 में विजेता बनी भारतीय टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन इस टीम के मुख्य कोच हैं। कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। स्टीवन स्मिथ के कप्तान बनाए जाने पर उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ ने कहा

“स्टीव का ज्ञान और दबाव वाली परिस्थितियों में कप्तानी करने का अनुभव निश्चित रूप से इस पहले सीजन में हमारी मदद करेगा। उनका रिकॉर्ड रहा है कि वह खिलाड़ियों से उसका बेहतरीन प्रदर्शन निकलवाते हैं।”