AUSvsIND: ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर सशंय के बीच स्टीवन स्मिथ ने चौथे टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान 1

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले करीब डेढ़ महीनें से भी ज्यादा वक्त से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को खेलने के तुरंत बाद वहीं से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो गई। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने सीमित ओवर की सीरीज खेलने के बाद फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

ब्रिस्बेन में जाने से भारतीय टीम ने कर दिया है इनकार

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खत्म होने के बाद तीसरे और चौथे टेस्ट को लेकर कुछ विवाद सामने आए। जिसके बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच तो शुरू हो गया।

Advertisment
Advertisment
AUSvsIND: ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर सशंय के बीच स्टीवन स्मिथ ने चौथे टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान 2
PC_GETTY IMAGES

लेकिन ब्रिस्बेन में होने वाले सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को लेकर लगातार संकट बना हुआ है। जहां भारतीय टीम ने जाने से साफ इनकार कर दिया है तो वहीं बीसीसीआई भी खिलाड़ियों के समर्थन में है। वहीं हर किसी को क्वींसलैंड के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अंतिम फैसले का इंतजार है।

क्वींसलैंड की सरकार किसी तरह नहीं है झुकने को तैयार

सिडनी में कोरोना के केस फिर से सामने आने लगे हैं। इसी कारण से क्वींसलैंड की सरकार सिडनी से आने वाले लोगों के लिए 7 दिन का क्वारेंटाइन चाहती है। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले क्वारेंटाइन में रहने से इनकार कर रही है।

AUSvsIND: ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर सशंय के बीच स्टीवन स्मिथ ने चौथे टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान 3

क्वींसलैंड की सरकार किसी भी तरह से झुकने को तैयार नहीं है तो वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सरकार से बात कर रही है। जिसे लेकर अब तक तो बात नहीं बन पा रही है। ब्रिस्बेन में होने वाले टेस्ट को लेकर क्वींसलैंड की सरकार काफी गंभीर दिख रही है।

Advertisment
Advertisment

स्मिथ ने कहा, हम ब्रिस्बेन में ही चाहते हैं चौथा टेस्ट

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख खिलाड़ी और पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में ही खेलने की इच्छा जतायी है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए ये इच्छा प्रकट की।

steve smith

स्मिथ ने कहा कि “जहां तक मेरी जानकारी है, हमारे लिये कुछ नहीं बदला है। हमें फैसले का इंतजार है। हम खिलाड़ी हैं और जहां बोला जायेगा, वहां खेलेंगे। लेकिन ये तय है कि हम गाबा पर खेलना चाहते है।”