कनाडा टी-20 लीग: बहुत ही जल्द मैदान पर जलवा बिखरते हुए नजर आयेगे स्टीव स्मिथ, मार्क, प्लेयर्स और कोच की लिस्ट आई सामने 1

इंडियन प्रीमियर लीग के क्रिकेट जगत में कदम रखने के बाद इसकी जबरदस्त सफलता को देखते हुए विश्व क्रिकेट के दूसरे कई देशों ने आईपीएल की तर्ज पर टी-20 क्रिकेट लीग की शुरूआत की। इस समय कई देशों में टी-20 लीग खेली जा रही है जिसमें उनके देश के खिलाड़ियों के साथ ही क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं।

कनाडा टी-20 लीग: बहुत ही जल्द मैदान पर जलवा बिखरते हुए नजर आयेगे स्टीव स्मिथ, मार्क, प्लेयर्स और कोच की लिस्ट आई सामने 2

Advertisment
Advertisment

ग्लोबल टी-20 लीग कनाडा की तैयारियों जोरों पर

उसी तरह से अब आईसीसी का एसोसिएट देश कनाडा भी अपनी टी-20 क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहा है। कनाडा में पांच फ्रेंचाइजी के बीच ग्लोबल टी-20 लीग कनाडा के नाम से टी-20 टूर्नामेंट होने जा रही है। जो अब पूरी तरह से तैयार है और इसका आयोजन 28 जून से 15 जुलाई तक टोरंटो में पांच फ्रेचाइजी के बीच खेला जाएगा।

कनाडा टी-20 लीग: बहुत ही जल्द मैदान पर जलवा बिखरते हुए नजर आयेगे स्टीव स्मिथ, मार्क, प्लेयर्स और कोच की लिस्ट आई सामने 3

ये पांच फ्रेंचाइजी टीमें हैं शामिल

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज रहे वकार यूनिस जहां विनीपेग ईगल्स टीम के साथ होंगे तो वहीं आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी मॉन्ट्रियल टाईगर्स का नेतृत्व करेंगे। तो वहीं फिल सिमंस टोरंटो नेशनल टीम के कोच तो मोहम्मद अकरम एडमॉन्टल रॉयल्स की कोचिंग करते नजर आएंगे। साथ ही पांचवी टीम वैंकूवर नाइट्स के कोच डोनोवन मिलर होंगे।

कनाडा टी-20 लीग: बहुत ही जल्द मैदान पर जलवा बिखरते हुए नजर आयेगे स्टीव स्मिथ, मार्क, प्लेयर्स और कोच की लिस्ट आई सामने 4

स्टीवन स्मिथ को मार्की प्लेयर के तौर पर चुना

इन सभी टीमों के मार्की खिलाड़ियों के नाम 3 जून को जारी कर लिए गए हैं। इस लीग के लिए 1,500 खिलाड़ियों ने अपना रडिस्ट्रेशन करवाया था इनमें से मार्की खिलाड़ियों को चुन लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ को बॉल टेंपरिंग के बाद पहला बड़ा करार मिला है। स्टीवन स्मिथ को इस लीग में मार्की खिलाड़ी के रूप में चुना है।

कनाडा टी-20 लीग: बहुत ही जल्द मैदान पर जलवा बिखरते हुए नजर आयेगे स्टीव स्मिथ, मार्क, प्लेयर्स और कोच की लिस्ट आई सामने 5

ये दिग्गज खिलाड़ी भी बने मार्की प्लेयर

स्मिथ के साथ ही मार्की खिलाड़ियों में क्रिस गेल. आन्द्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, डैरेन सेमी, लसिथ मलिंगा, सुनील नरेन, क्रिस लिन, डेविड मिलर और ड्वेन ब्रावो जैसे विश्व क्रिकेट के तूफानी टी-20 खिलाड़ी शामिल हैं। कुछ ही दिनों में सभी टीमें बनकर तैयार हो जाएंगी।

कनाडा टी-20 लीग: बहुत ही जल्द मैदान पर जलवा बिखरते हुए नजर आयेगे स्टीव स्मिथ, मार्क, प्लेयर्स और कोच की लिस्ट आई सामने 6

वकार यूनिस कोच बनकर हैं खुश

इस नई टी-20 लीग को लेकर विनीपेग ईगल्स के कोच वकार यूनिस ने कहा कि “मैं इस अनुभव का इंतजार कर रहा हूं। 1990 के दशक में टोरंटो में खेलने की यादें मुझे ताजा हैं। मुझे अभी भी वो उत्तेजना याद है और इस बार ये अलग नहीं होना चाहिए। ग्लोबल टी-20 लीग ने मार्की खिलाड़ियों के रूप में शानदार नामों की घोषणा की है। मैं अपने काम का इंतजार कर रहा हूं। विनीपेग ईगल्स के लिए एक संतुलित टीम बनाना है।”

कनाडा टी-20 लीग: बहुत ही जल्द मैदान पर जलवा बिखरते हुए नजर आयेगे स्टीव स्मिथ, मार्क, प्लेयर्स और कोच की लिस्ट आई सामने 7

टॉम मूडी भी मानते हैं इसे बड़ा अवसर

मोन्ट्रियल टाईगर्स के कोच टॉम मूडी ने कहा कि “कनाडा और उत्तरी अमेरिका में ये एक शानदार अवसर है। मुझे लीग के मुख्य कोचों में से एक के रूप में शामिल होने पर खुशी हो रही है। मैं इस टूर्नामेंट की सफलता का समर्थन करने के लिए अपनी भूमिका में सबकुछ कर सकता हूं।”

कनाडा टी-20 लीग: बहुत ही जल्द मैदान पर जलवा बिखरते हुए नजर आयेगे स्टीव स्मिथ, मार्क, प्लेयर्स और कोच की लिस्ट आई सामने 8

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।