रांची में खेली गयी शतकीय पारी के बाद सबसे महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए स्टीव स्मिथ 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी के शहर रांची में पहली बार खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस सीरीज के बैंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट मैच में स्मिथ को डीआरएस के मामले में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऐतिहासिक टेस्ट में कप्तान स्मिथ ने बनाये कई बड़े रिकार्ड्स, भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

डीआरएस विवाद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने आउट होने पर डीआरएस को लेकर अपने ड्रेसिंग रूम से मदद लेते पकड़े गए। इस घटना के बाद हर किसी ने इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को जमकर आड़े हाथों लिया। लेकिन रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में स्टीवन स्मिथ ने बल्ले से करारा जवाब देते हुए 178 रन की नॉट-आउट पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन पहली पारी में 451 रनों पर ऑल आउट हो गई। लेकिन कंगारू कप्तान पारी के अंत तक आउट नहीं हुए और 178 रन की दिलकश पारी खेली। कोई भी भारतीय गेंदबाज़ स्मिथ के धेर्य को डिगा नहीं पाया। स्मिथ ने अपनी इस पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए।नहीं थमा डीआरएस विवाद तीसरे टेस्ट के टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने नहीं दी स्मिथ को थोड़ी भी इज्जत, देखे तस्वीरे

रांची टेस्ट की पहली पारी में स्टीवन स्मिथ ने 178 रन की पारी खेलकर भारत में एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बन गए। ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग जैसे कप्तान भी भारत में ये कमाल नहीं कर पाए है।

स्मिथ से पहले भारत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड माइकल क्लार्क के नाम था। जिन्होनें 2013 में चेन्नई टेस्ट मैच में 130 रन की पारी खेली थी।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बताया आखिर शुरुआती विकेट जल्दी गिराने के बाद कैसे पिछड़ गयी भारतीय टीम