डेल स्टेन को चैंपियंस ट्रॉफी से नजरअंदाज कर इस टीम में दी गयी जगह 1

दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपने कंधे की चोट से उबर गए है। विश्व क्रिकेट में अपनी रफ्तार और लाइन लैंथ से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दे चुके रफ्तार के सौदागर डेल स्टेन पिछले साल नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना कंधा चोटिल करवा बैठे थे। इसके बाद डेल स्टेन क्रिकेट के मैदान से दूर थे और अपनी चोट से उबर रहे थे।

डेल स्टेन के अपनी चोट से उबरने के साथ ही बुधवार को उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की ए टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की ए टीम इंग्लैंड में एक चार दिवसीय मैच के अलावा 50 ओवर का वनडे मैच भी खेलेगी।तेज गेंदबाज डेल स्टेन को इंग्लैंड के इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के चार दिवसीय मैच की टीम में जगह दी गई है। ये मैच 6 जुलाई से लार्ड्स में खेला जाएगा।डेल स्टेन को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बनने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

साथ ही  इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ए टीम के चार दिवसीय मैच के लिए जहां  एडिएन मार्कराम को कप्तानी सौंपी गई हैं वहीं 50 ओवर के मैच के लिए खोया जोंडो को टीम की कमान दी गई है।

इन दोनों युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाए जाने को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि “हम इस दौरे पर इन दोनों खिलाड़ियों की भूमिका को देख रहे है। जिससे कि हम ये देख पाए कि भविष्य के कप्तान के तौर पर इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में कितनी काबिलियत है। एडियन ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की अंडर 19 टीम को विश्व कप जिताया था। वहीं खोया जोंडो ने डॉल्फिंस की टीम में पहली बार कप्तानी करते हुए अपनी प्रतिभा को दिखाया।”दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दिग्गज भारतीय स्पिनर का उड़ाया मजाक