इयान बाथम ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल कहा, आईपीएल ने बनाया बेहतर खिलाड़ी 1

बेन स्टोक्स का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद शानदार रहा था. इसके बाद उन्होंने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी फॉर्म जारी रखते आखिरी मैच में शतक बनाया था. उनके इस प्रदर्शन के बाद इयान बाथम ने उनकी तारीफ की.

आईपीएल ने स्टोक्स को बनाया बेहतर खिलाड़ी 

Advertisment
Advertisment

स्टोक्स के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए इयान बाथम ने कहा कि आईपीएल  में खेलने के बाद उसे वो एक बेहतर खिलाड़ी बन गया हैं. उसे अब अपनी जिम्मेदारी के बारे पता हैं. वो जिम्मेदारी लेने से पीछे से नहीं हट रहा हैं .

आईपीएल में इसबार स्टोक्स सबसे ज्यादा महंगे बिके थे.इसके बाद उन्होंने ने पुणे के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने ने सत्र में 316 रन और 12 विकेट हासिल किये थे.  किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

स्टोक्स के बारे में आगे बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि जब वो आईपीएल के लिए इतने लम्बे समय के लिए गया था. तो लोगो ने सवाल किये थे क्या ये सही हैं. मैंने उन सबसे कहा था कि हाँ ये सही हैं. अब जब वो आईपीएल से वापस आया था. उसके बदलाव आया हैं. वो एक जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हट रहें हैं. आईपीएल में खेलने से उनसे खुद में बहुत बदलाव किये हैं.

स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था शतक 

Advertisment
Advertisment

स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दुसरे मैच में शानदार शतक लगाया था. उनकी इस शतकीय पारी की दम पर ही इंग्लैंड ने 328 रन बनाए थे. 120 पर पहली विकेट गवाने के बाद 123 पर आधी टीम के आउट होने के बाद आकाश चोपड़ा ने रैना की टीम पर लगाया गंभीर आरोप

इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं स्टोक्स 

अमला ने स्लिप में स्टोक्स का एक आसान कैच गिरा दिया था. जिसके बाद स्टोक्स ने शानदार शतक लगाया था. इस पर बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि अमला ने बहुत आसान मौका गँवा दिया था. अगर आप स्टोक्स को मौका देंगे, तो आप को वो चोट जरुर देगा. कैच छोड़ने के बाद उसने कोई भी मौका नही दिया. उसने बेहद शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी की थी .उसने जिस तरह से गेंद को हिट कर रहा था , वो शानदार था . वो गेंद के पास जा कर उसे हिट कर रहा था . मुझे लगता है उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना अच्छा लगता हैं.

मार्क वुड ने की शानदार गेंदबाज़ी 

साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जितने के लिए 7 रन चाहिए थे. इसके बाद भी वो मैच 2 रन से हार गए. इस बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि जिस तरह से वुड ने गेंदबाज़ी की वो शानदार था. मिलर ने अच्छा काम किया था. लेकिन वो मैच को खत्म नही सका . जो निराशाजनक था.

मुझे लगता हैं इंग्लैंड के गेंदबाजों ने डेथ ओवेर्स में शानदार गेंदबाज़ी की. जिस वजह से साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था. डेथ ओवेर्स में गेंदबाज़ी ने मैच पर बहुत असर डाला हैं.