विकलांग बच्चे का मजाक उड़ाने वाले स्टोक्स ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कुछ ऐसा, जिससे भर आयेंगी आपकी आँखे 1
CARDIFF, WALES - JUNE 06: Ben Stokes of England during the ICC Champions Trophy match between England and New Zealand at the SWALEC Stadium on June 6, 2017 in Cardiff, Wales. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

विवाद का दूसरा नाम बेन स्टोक्स बन चुका है। पहले ब्रिस्टल की सड़कों पर मारपीट की वजह से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर मीडिया में जमकर सुर्खियों में छायी रही, उसके बाद फिर एक विकलांग बच्चे का मजाक उड़ाने का एक वीडियो स्टोक्स का सामने आया,जिसे इंग्लैंड की लोकप्रिय बेवसाइट  ‘एक्सप्रेस’ ने लीक कर दिया था।

विकलांग बच्चे का मजाक उड़ाने वाले स्टोक्स ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कुछ ऐसा, जिससे भर आयेंगी आपकी आँखे 2

Advertisment
Advertisment

अब आखिर में बेन स्टोक्स के एशेज से बाहर होने की खबर सामने आ रही है। इन सभी वजहों से चौतरफा आलोचना का शिकार हो रहे आलरांडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अन्तत: सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा, जिसको लेकर उन्होंने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। 

मांगनी पड़ी माफी केटी और हार्वे से

https://twitter.com/benstokes38/status/918153173214392321

विकलांग बच्चे का मजाक उड़ाने वाले स्टोक्स ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कुछ ऐसा, जिससे भर आयेंगी आपकी आँखे 3

Advertisment
Advertisment

हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपने ट्वीटर अंकाउट से केटी प्राइस और उनके बेटे हार्वे से अपने द्वारा किए गए गलत व्यवहार पर मांफी मांगते हुए पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि,

“इस साल की शुरूआत में जब मैनें केटी प्राइस के विकलांग बेटे हार्वे की एक क्लिप देॆंखी, जिसमें वह किसी बात को लेकर जवाब देना चाहता था, पर वह प्राडर-विली सिंड्रोम से पीड़ित होने की वजह से ठीक तरह से उत्तर नहीं दे पा रहा था. 

विकलांग बच्चे का मजाक उड़ाने वाले स्टोक्स ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कुछ ऐसा, जिससे भर आयेंगी आपकी आँखे 4

यह देखकर मैनें मूर्खतापूर्वक देखें गए उस क्लिप की नकल उतारने लगा। शायद मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था, एक 15 साल के विकलांग बच्चे का इस तरीके से नकल उतारना कतई सहीं नहीं था, जिसके लिए मैं दिल से खेद प्रकट करना चाहता हूं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था कि हार्वे, केटी या फिर किसी और का अपमान करूं।”

स्टोक्स ने किया भावविभोर पोस्ट

विकलांग बच्चे का मजाक उड़ाने वाले स्टोक्स ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कुछ ऐसा, जिससे भर आयेंगी आपकी आँखे 5

 

अपने पोस्ट के जरिए भावविभोर नजर आ रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी बात को पोस्ट के जरिए आगे कहते हुए कहा कि,

“मैेंने हार्वे और केटी दोनों से लिखित रूप से माफी मांग ली है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे द्वारा उठाया गया कदम सहीं दिशा में होगा। साथ ही मैं आप सभी से यह वादा करता हूं कि आने वाले समय में मेरे द्वारा ऐसा कोई काम नहीं होगा, जिससे मेरे परिवार या फिर साथी खिलाड़ियों को शर्मिन्दा उठाना पड़ा।”

विकलांग बच्चे का मजाक उड़ाने वाले स्टोक्स ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कुछ ऐसा, जिससे भर आयेंगी आपकी आँखे 6

 

पुलिस भी कर चुकी गिरफ्तार

विकलांग बच्चे का मजाक उड़ाने वाले स्टोक्स ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कुछ ऐसा, जिससे भर आयेंगी आपकी आँखे 7

आपकों बता दें, इंग्लैड के दिग्गज क्रिकेटर बेन स्टोक्स आजकल मैदान से ज्यादा बाहर की घटनाओं की वजह से चर्चाओं में बने हुये है।हाल ही में स्टोक्स ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर ब्रिस्टल की सड़क पर मारपीट की थी, जिसके बाद पुलिस ने हरकरत में आते हुए बेन स्टोक्स को गिरफ्तार कर लिया था।