वनडे डेब्यू करने वाले Kuldeep Sen से जुड़ी 10 अनजान बातें

बांग्लादेश वनडे सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. कुलदीप को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युवा गेंदबाज यश दयाल के चोटिल होने के बाद टीम में चुना गया था. वो दयाल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया से जुड़े. वहीं, सीरीज के पहले मैच में ही कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें वनडे डेब्यू कैप सौंप दी. कुलदीप ने इससे पहले आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था.

उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किये थे. कुलदीप सेन का टीम इंडिया तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. आइये हम आपको कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) की जिंदगी से जुड़ी उन 10 बातों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपमें से कुछ लोग शायद ही जानते होंगे.

Advertisment
Advertisment

Kuldeep Sen की जिंदगी से जुड़ी 10 बातें

पिता चलाते सैलून, 8 साल से खेलना शुरू किया क्रिकेट, जानें भारत के लिए डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन से जुड़ी 10 रोचक बातें 1

1. कुलदीप सेन मध्यप्रदेश के रीवा जिले के एक छोटे से गांव से रहने वाले हैं. उनके पिता का बाल काटने का व्यवसाय है.

2. 8 साल की उम्र में कुलदीप ने क्रिकेट खेलाना शुरू किया था.

3. कुलदीप पहले बल्लेबाज बनाना चाहते थे लेकिन कोच के कहने के बाद उन्होंने गेंदबाजी शुरू की. बाद में वो तेज गेंदबाज बने.

Advertisment
Advertisment

4. कुलदीप के टीम इंडिया तक पहुंचने के सफर में उनकी क्रिकेट अकेडमी का भी योगदान है. अकेडमी ने उनकी फीस माफ़ कर दी थी.

5. कुलदीप ने साल 2018 में अपने ही गृह राज्य मध्यप्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेला.

6. अपने पहले रणजी सीजन में उन्होंने 25 विकेट लिए. साथ ही उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट भी चटकाए थे.

7. कुलदीप सेन को रणजी ट्रॉफी और घरेलु क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन करने के कारण आईपीएल में मौका मिला.

8. साल 2022 के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप को 20 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा.

9. कुलदीप पिछले साल आईपीएल में अपने एक ओवर को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एक अहम मुकाबले में आखिरी ओवर में 15 रन बचाये थे.

10. सेन के पास 145 kmph के रफ़्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत मौजूद है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer